क्या एनिमल पार्क में होगी Bobby Deol की वापसी, 'अबरार' के फ्लैशबैक का कितना चांस?

Published : Oct 25, 2025, 09:30 AM IST

Bobby Deol Animal Park Role Rumor : बॉबी देओल ने 90 के दशक में सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। लंबे गैप के बाद एनिमल फिल्म से वापसी की।चर्चे हैं कि वे सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में नजर आएंगे या नहीं, जिस पर बॉबी ने रिएक्ट किया है। 

PREV
16

बॉबी देओल ने करियर की शुरुआत में ज़बरदस्त सक्सेस हासिल की थी। बरसात मूवी से डेब्यू करके वो स्टार बन गए थे। सस्पेंस, थ्रिलर गुप्त मूवी में उनका एंग्री यंग मैन का किरदार भी खूब पसंद किया गया था।

26

बीते एक दशक में उनका करियर ढलान पर आ गया था। वे स्क्रीन पर नजर ही नहीं आ रहे थे। साल 2022 में आई एनिमल मूवी में एक छोटे से रोल ने उनकी ज़बरदस्त वापसी कराई । वे एक बार फिर लाइम लाइट में आ गए हैं।

36

रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी स्टार एनिमल मूवी में बॉबी देओल की एंट्री फिल्म के आखिरी घंटे में होती है, लेकिन उनका वहशियाना अंदाज हो या सिर पर गिलास रखकर डांस, दर्शकों ने अपने हीरो को हाथों-हाथ लिया।

ये भी पढ़ें-
Amitabh को सुनील ग्रोवर ने किस गाने पर लगवाए ठुमके, देखें दिलचस्प सवाल - जवाब

46

एनिमल मूवी में उसके नेक्सट पार्ट एनिमल पार्क का ऐलान कर दिया गया था। अब ये बड़ा सवाल है कि क्या बॉबी देओल का इसमें को रोल होगा या नहीं, क्योंकि एनिमल मूवी के क्लाइमेक्स वे रणबीर कपूर के किरदार के हाथों मारे जाते हैं।

ये भी पढ़ें-

56

बॉबी देओल ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इस बात का जवाब दिया है कि एनमिल पार्क में उनकी क्या भूमिका हो सकती है। बिना किसी झिझक और संकोच के उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी है। 

ये भी पढ़ें- 

अमिताभ की वजह से हुई कृष्णा अभिषेक की बहन की शादी, सुनील ग्रोवर का जसपाल भट्टी से कनेक्शन?

66

जब उनसे पूछा गया कि एनिमल पार्क के लिए क्या वह वापसी करेंगे, तो बॉबी देओल ने कहा कि फिलहाल वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। अभी इसकी शूटिंग शुरु होने में काफी टाइम है । इसमें उनका कोई फ्लैश बैक होगा, या फिर किसी और नए किरदार में वापसी होगी। इसपर उनका कहना है कि होने को कुछ भी सकता है। लेकिन अभी तो कुछ तय नहीं है।

Read more Photos on

Recommended Stories