रवीना टंडन का इन 4 सेलेब्स पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की पूरी लिस्ट

Published : Oct 25, 2025, 07:45 AM IST

रवीना टंडन का नाम अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक जुड़ चुका है, लेकिन रिश्ते ज्यादा दिनों तक नहीं चले। अंत में उन्होंने अनिल थडानी से शादी की। रवीना का फिल्मी और पर्सनल सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा।

PREV
15
रवीना अफेयर लिस्ट

रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर साल 1972 को मुंबई में हुआ था। वह फिल्म निर्माता रवि टंडन और वीणा टंडन की बेटी हैं। रवीना ने फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू था। इतने सालों के करियर में रवीना का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वो।

25
अजय देवगन

रवीना टंडन का सबसे पहले दिन अजय देवगन पर आया था, लेकिन रवीना को डेट करने के दौरान ही अजय का दिल करिश्मा कपूर पर आ गया और इस इस वजह से वो अलग हो गए।

35
अक्षय कुमार

इसके बाद रवीना अक्षय कुमार के प्यार में पड़ गईं। दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान उनका नाम रेखा से जुड़ा। ऐसे में रवीना ने अपना रास्ता अलग कर लिया।

45
सनी देओल

अक्षय कुमार से ब्रेकअप होने के बाद रवीना टंडन को सनी देओल ने सहारा दिया। हालांकि, सनी पहले से शादीशुदा थे। इस वजह से रवीना ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

55
अनिल थडानी

इसके बाद रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी कर ली। इस शादी से कपल के एक बेटा और बेटी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories