आयुष्मान खुराना की वो 5 फ़िल्में, जिनके साउथ में बने रीमेक, एक तो चार बार हुई कॉपी

Published : Oct 24, 2025, 04:04 PM IST

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'Thamma' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। तीन दिन में इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 55.6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आयुष्मान वो एक्टर हैं, जिनकी फिल्मों के रीमेक दूसरी भाषाओं में भी बने हैं। डालिए उनकी ऐसी 5 फिल्मों पर नज़र.…

PREV
15
विक्की डोनर (2012) के साउथ रीमेक

शूजित सरकार के निर्देशन में बनी 'विक्की डोनर' इस कदर हिट हुई कि इसके रीमेक साउथ से लेकर हॉलीवुड तक बने। तेलुगु भाषा में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम स्टारर 'विक्की डोनर' का रीमेक Naruda Donoruda नाम से 2016 में रिलीज हुआ, जिसमें सुमंत ने लीड रोल निभाया था। 2020 में फिल्म का तमिल रीमेक Dharala Prabhu नाम से आया, जिसके लीड हीरो हरीश कल्याण थे। 2013 में आई हॉलीवुड फिल्म 'डिलीवरी मैन' मोटे तौर पर नेशनल अवॉर्ड विजेता 'विक्की डोनर' पर बेस्ड बताई जाती है।

25
बधाई हो (2018) के साउथ रीमेक

अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने इस सुपरहिट फिल्म का निर्देशन किया है। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म का तमिल रीमेक Veetla Vishesham नाम से बनाया गया, जो 2022 में रिलीज हुआ था। बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था। उन्होंने इस फिल्म के तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ रीमेक के राइट्स भी ले रखे हैं। इसके अलावा इस फिल्म का इंडोनेशिया में भी रीमेक बनने वाला है, जिसका टाइटल Keluarga Slamet होगा।

यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना के 10 सबसे बेहतरीन डायलॉग, जो दे जाते हैं जिंदगी की बड़ी सीख

35
अंधाधुन (2018) के साउथ रीमेक

श्रीराम राघवन इस सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर हैं। 2021 में आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर स्टारर इस फिल्म का तेलुगु रीमेक 'मेस्ट्रो' नाम से बना, जिसमें नितिन और तमन्ना भाटिया का लीड रोल था। 2021 में ही मलयालम में फिल्म का रीमेक 'भ्रमम' नाम से आया, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और ममता मोहनदास का लीड रोल था। 2024 में फिल्म का तमिल रीमेक 'Andhagan: The Pianist' नाम से आया, जिसमें प्रशांत और सिमरन की मुख्य भूमिका थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 में माले में 'अंधाधुन' का रीमेक Hanya Dua नाम से बना।

45
आर्टिकल 15 (2019) के साउथ रीमेक

बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सेमी हिट रही थी। अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन किया था। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म का रीमेक 2022 में Nenjuku Needhi से तमिल में आया, जिसमें उदयनिधि स्टालिन का लीड रोल था। फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था।

55
ड्रीम गर्ल (2019) के साउथ रीमेक

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक तेलुगु में 2020 में अनाउंस हुआ था। फिल्म में लीड रोल राज तरुण निभाने वाले थे। खुद राज ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी। हालांकि, इसके बाद फिल्म के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Read more Photos on

Recommended Stories