‘मर्डर’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में दिख चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 49 साल की हो गई हैं। 24 अक्टूबर 1976 को हिसार, हरियाणा के मोठ में पैदा हुईं मल्लिका का असली नाम रीमा लाम्बा है। जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी 5 रोचक बातें.…
पहली भारतीय महिला, जिसे मिला प्लेबॉय का 'गंदा ऑफर'
मल्लिका शेरावत पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय ने न्यूड होकर इसके कवर पर दिखने का ऑफर दिया था। हालांकि, मल्लिका ने यह ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके ऐसा करने से वे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ब्लैकलिस्ट हो सकती हैं।
25
कभी एयर होस्टेस थीं मल्लिका शेरावत, पायलट से की थी शादी
मल्लिका शेरावत कुछ समय के लिए एयर-होस्टेस रही हैं। यही वो दौर था, जब उन्हें जेट एयरवेज के पायलट करण सिंह गिल से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली थी। बताया जाता है कि मल्लिका ने फिल्मों में एंट्री लेने के लिए पति को तलाक दे दिया था।
मल्लिका शेरावत ने नई दिल्ली में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग पूरी की। बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में फिलोसॉफी में डिग्री हासिल की।
45
फिल्मों में आने से पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान संग किया काम
मल्लिका शेरावत फिल्मों में एंट्री से पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान जैसे स्टार्स संग काम कर चुकी थीं। उन्होंने अमिताभ संग BPL और शाहरुख़ संग हुंडई सेंट्रो के लिए टीवी कमर्शियल किया था। इसके अलावा वे निर्मल पांडे के साथ 'मार डाला' और सुरजीत बिंदरखिया के 'लक तुनू' जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी दिखी थीं।
55
मल्लिका शेरावत की पहली फिल्म नहीं हो सकी रिलीज
मल्लिका शेरावत ने सबसे पहले साल 2000 में 'कब क्यों कहां' नाम की फिल्म साइन की थी। इस फिल्म का निर्देशन अनिल मट्टू कर रहे थे। चंद्रचूड़ सिंह ने भी यह फिल्म साइन की थी। लेकिन बाद में वे इससे बाहर हो गए। आदित्य पंचोली, संजय सूरी, शरद कपूर, नेहा, आरिफ जकारिया, जया सील जैसे कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म 50 फीसदी शूट हो गई थी। लेकिन कभी रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म के लिए मल्लिका ने अपना नाम रीमा पुरी रखा था।