- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नाम बदला-एक फिल्म में दिए 17 Kiss फिर भी क्यों फीका पड़ा मल्लिका शेरावत का जलवा
नाम बदला-एक फिल्म में दिए 17 Kiss फिर भी क्यों फीका पड़ा मल्लिका शेरावत का जलवा
मल्लिका शेरावत 49 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को मोठ, हिसार में हुआ था। वे 23 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वो वैसे मुकाम हासिल नहीं कर पाई जिसकी ख्वाहिश थी। उनकी इक्का-दुक्का फिल्में छोड़ दे तो कोई भी हिट नहीं रही।

49 साल की हुईं मल्लिका शेरावत
49 साल की मल्लिक शेरावत ने बॉलीवुड में एंट्री के साथ धमाका कर दिया था। हर कोई उनकी अदाओं और स्टाइल का दीवाना हो गया था। हालांकि, वे अपने दम पर कोई फिल्म नहीं चला पाई और उनका पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे कम होती गई।
क्या है मल्लिका शेरावत का असली नाम
मल्लिका शेरावत के चाहने वाले उनके असली नाम से बेखबर हैं। आपको बता दें कि उनका असली नाम रीमा लांबा है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले अपना नाम बदल लिया था। वे अपनी नई पारी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करना चाहती थीं।
ये भी पढ़ें... प्यार-शादी-तलाक के बाद लगाया दिल, फिर भी अकेली 52 साल की मलाइका अरोड़ा
फिल्मों में आने के लिए घरवालों से की बगावत
बताया जाता है कि मल्लिका शेरावत के घरवाले नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में काम करें। इसको लेकर उनके घर में खूब घमासान मचा, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। घरवालों के खिलाफ जाकर उन्होंनें फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो सभी ने उनसे नाता तोड़ लिया था।
किस फिल्म से किया मल्लिका शेरावत ने डेब्यू
मल्लिका शेरावत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म जीना सिर्फ तेरे लिए से की थी। इस मूवी में उनका कैमियो था। फिल्म ने करीना कपूर-तुषार कपूर लीड रोल में थे।
मल्लिका शेरावत ने फिल्म में दिए 17 Kiss
मल्लिका शेरावत ने बतौर लीड एक्ट्रेस 2003 में आई फिल्म ख्वाहिश में काम किया था। इस मूवी में उन्होंने हीरो संग 17 किस सीन दिए थे। इतने किस सीन्स देकर उन्होंने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। हालांकि, इससे उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ था। फिल्म ठीकठाक ही रही थी।
किस फिल्म से मिली मल्लिका शेरावत को पहचान
मल्लिका शेरावत को 2004 में आई फिल्म मर्डर से पहचान मिली। इस फिल्म में भी उन्होंने काफी किस सीन्स दिए थे। इसमें उनके हीरो इमरान हाशमी थे। मूवी हिट रही थी और मल्लिका को फिल्मों को ऑफर्स मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने किसी बडे़ स्टार के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की और उनका करियर डाउन होता गया। उन्होंने 23 साल के करियर में सिर्फ दो हिट फिल्म मर्डर और वेलकम दी।
मल्लिका शेरावत की फिल्में
मल्लिका शेरावत ने ख्वाहिश (2003), मर्डर (2004), प्यार के साइड इफेक्ट्स (2006), आप का सुरूर, वेलकम (2007), दशावतारम (2008), डबल धमाल (2011), हिस्स (2010), पॉलिटिक्स ऑफ लव (2011), विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (2024) सहित कई फिल्में की हैं।
ये भी पढ़ें... खोल सकता हूं शाहरुख खान की पोल, मगर.. कौन है ये डायरेक्टर, जिसने किया बड़ा दावा