- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आयुष्मान या रश्मिका, Thamma के 8 स्टार्स में कौन ज्यादा अमीर, जानें एक-एक की दौलत
आयुष्मान या रश्मिका, Thamma के 8 स्टार्स में कौन ज्यादा अमीर, जानें एक-एक की दौलत
आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं और इसने 77 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म थामा की स्टारकास्ट की संपत्ति
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान-अमर कौशिक की फिल्म थामा का बजट 145 करोड़ है। इस मौके पर आपको मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी मूवी की स्टारकास्ट की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
आयुष्मान खुराना
फिल्म थामा में आयुष्मान खुराना लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनका खास किरदार है, जो सबको पसंद आ रहा हैं। बात उनकी संपत्ति की करें तो वे 90-100 करोड़ के मालिक हैं।
ये भी पढ़ें... प्यार-शादी-तलाक के बाद लगाया दिल, फिर भी अकेली 52 साल की मलाइका अरोड़ा
रश्मिका मंदाना
फिल्म थामा में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म में उनका रोल बाकी मूवीज से एकदम डिफरेंट है। वे आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। खबरों की मानें तो वे 66 करोड़ की मालकिन हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। काफी समय बाद नवाज अपने फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 160 करोड़ की संपत्ति है।
परेश रावल
फिल्म थामा में परेश रावल भी हैं। इसमें वे आयुष्मान खुराना के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं। बात परेश की संपत्ति की करें तो वे 198 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
वरुण धवन
वरुण धवन फिल्म थामा कैमियो रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में वरुण के कैमियो के साथ मेकर्स ने फिल्म भेड़िया 2 का हिंट भी दिया है। बता दें कि वरुण के पास 381 करोड़ की संपत्ति है।
सत्यराज
साउथ एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री में कट्टपा के नाम से फेमस सत्यराज भी थामा में नजर आ रहे हैं। मूवी में उनका कैमियो है। खबरों की मानें तो सत्यराज 87 करोड़ के मालिक हैं।
मलाइका अरोड़ा
फिल्म थामा में मलाइका अरोड़ा का एक जबरदस्त डांस नंबर हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। बात उनकी संपत्ति की करें तो वे 100 करोड़ की मालकिन हैं।
नोरा फतेही
फिल्म थामा में नोरा फतेही भी कैमियो करती नजर आ रही हैं। मूवी में उनका भी एक डांस नंबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 40 करोड़ की संपत्ति है।
ये भी पढ़ें... OTT पर कब और कहां रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थामा', जानें पूरी डीटेल