बॉबी देओल ने करिश्मा कपूर को क्यों बताया इनसिक्योर? 30 साल बाद किया शॉकिंग खुलासा

Published : Oct 06, 2025, 05:54 PM IST
Bobby Deol

सार

बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म 'बरसात' में पहले करिश्मा कपूर को कास्ट किया जाने वाला था। डायरेक्टर और स्क्रिप्ट में देरी की वजह से करिश्मा ने फिल्म छोड़ दी। बाद में ट्विंकल खन्ना को लॉन्च किया गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 

बॉबी देओल ने भारतीय सिनेमा में 30 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसी फिल्म से ट्विंकल खन्ना ने भी डेब्यू किया था। ट्विंकल ने जल्द ही एक्टिंग छोड़ दी, लेकिन बॉबी देओल काफी चर्चा में आ गए। वहीं अब एक इंटरव्यू में, बॉबी ने खुलासा किया है कि 'बरसात' के लिए मेकर्स की पहली पसंद ट्विंकल नहीं थीं, बल्कि करिश्मा कपूर थीं।

करिश्मा कपूर ने क्यों नहीं किया था 'बरसात' से डेब्यू

बॉबी देओल ने कहा, 'दरअसल, मुझे करिश्मा कपूर के साथ डेब्यू करना था, लेकिन मेरी फिल्म की कहानी पूरी तरह से डेवलप नहीं हो रही थी। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था। उस समय, महिलाओं का करियर ऐसा था कि वो कई सालों तक काम नहीं कर सकती थीं। शुक्र है कि अब यह बदल गया है। इसलिए, करिश्मा थोड़ी इनसिक्योर थीं, और मैं इसके लिए उन्हें दोष नहीं देता। इसलिए, उन्होंने 'प्रेम कैदी' (1991) से अपना करियर शुरू करने का फैसला किया। मुझे लगता है कि यह नियति ही थी कि ट्विंकल और मैंने साथ में शुरुआत की। इंडस्ट्री छोड़ना जाहिर तौर पर उनका फैसला था। वो बिल्कुल भी सहज नहीं थीं। वह हमेशा से निडर रही हैं। उनका एक अलग ही अंदाज है, जो आप आज भी देख सकते हैं। इसलिए वो एक राइटर बनीं और वो इन सब में माहिर हैं।'

ये भी पढ़ें..

43 साल से हाथ में 'नब्ज' के बिना जी रहे अमिताभ बच्चन, इमोशनल है इसके पीछे की कहानी

Param Sundari की आ गई OTT फाइनल रिलीज डेट, देख सकते हैं इस प्लेटफॉर्म पर

शेखर कपूर ने क्यों बीच में ही छोड़ दी थी 'बरसात'

बॉबी से फिल्म की शूटिंग से जुड़ी उनकी प्यारी यादों के बारे में पूछा गया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी बहुत सारी यादें हैं! मुहूर्त शॉट मेरे बर्थडे के दिन यानी 27 जनवरी को हुआ था। मैं 22-23 साल का था। उस समय शेखर कपूर फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। मुझे याद है कि मैंने जो पहला शॉट दिया था, उसमें मुझे सीढ़ियों से नीचे उतरना था, एक खास दिशा में देखना था और मुस्कुराना था। हमने उस फिल्म की 27 दिनों तक शूटिंग की, और फिर वो बंद हो गई। शेखर को 'बैंडिट क्वीन' (1994) मिली, और वो उसे करना चाहते थे। मेरे पिता (धर्मेंद्र) चाहते थे कि मेरी फिल्म समय पर पूरी हो जाए। इसलिए, राजकुमार संतोषी ने मेरी पहली फिल्म का निर्देशन किया।'

आपको बता दें फिल्म 'बरसात' के बाद, बॉबी गुप्त ने 'द हिडन ट्रुथ', 'करीब', 'सोल्जर', 'बादल', 'हम तो मोहब्बत करेगा', 'बिच्छू', 'अजनबी', 'हमराज' और 'झूम बराबर झूम' जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके बाद उनके करियर में गिरावट आई, लेकिन फिर बॉबी देओल फिल्म 'एनिमल' से कमबैक करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल