Dharmendra Passed Away: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में पिता की मौत का सीन देख बॉबी देओल का हुआ था यह हाल

Published : Nov 24, 2025, 05:01 PM IST
बॉबी देओल

सार

बॉबी देओल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पूरी नहीं देख पाए थे। फिल्म में पिता धर्मेंद्र के किरदार की मौत का सीन देखकर वे इतने भावुक हो गए कि रोते हुए फिल्म बीच में ही छोड़कर चले गए। 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले उनके निधन की खबर ने सबका दिल टूट गया है। उनके निधन से फैंस से लेकर सेलेब्स तक गहरे शोक में हैं। इस बीच बॉबी देओल का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता धर्मेंद्र की मौत का सीन देखकर वो खुद को रोने से रोक नहीं पाए थे। उन्होंने बताया कि इस सीन ने उन पर गहरा असर डाला था। इसलिए वो फिल्म पूरी नहीं देख पाए और इसे बीच में ही छोड़कर चले गए।

बॉबी देओल का रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

बॉबी देओल ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता धर्मेंद्र की भूमिका पर रिएक्ट करते हुए कहा था, 'अगर उस रोल में कोई और एक्टर होता, मजा ही नहीं आता। पापा ने इसे दिलचस्प बना दिया। दरअसल, जब मैं फिल्म देख रहा था, तब मुझे कहानी नहीं पता थी, मेरे पापा का किरदार उसमें मर जाता है, मैं फिल्म नहीं देख पाया। मैं करण जौहर के ट्रायल में था और मैं रोना बंद नहीं कर सका क्योंकि वो मेरे पापा थे। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और मैं चला गया और मैंने कहा कि मैं फिल्म का आखिरी सीन नहीं देख पाऊंगा। क्योंकि हम ऐसे ही हैं, हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं। मुझे पता है कि वो एक भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन फिर भी। जब मैंने एनिमल की शूटिंग की थी, तो मेरी मां मौत का सीन बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं।'

ये भी पढे़ं..

दिल टूट गया! अजय देवगन से अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने धर्मेंद्र को कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र ने अपने खास दोस्त के बर्थडे पर ली अंतिम सांस, जानें कौन है वो खास?

कब रिलीज हुई थी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'?

आपको बता दें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में धर्मेंद्र ने रॉकी (रणवीर सिंह) के दादा कंवल का किरदार निभाया था। फिल्म में रणवीर सिंह और धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चुन्नी गांगुली, आमिर बशीर और क्षितिज जोग भी अहम रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 15: रणवीर सिंह की मूवी का Box Office पर दे दनादन, कूट डाले इतने करोड़
Love You Papa.. धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस का फाइनल ट्रेलर देख इमोशलन हुए सनी देओल