
सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन से उनके फैन्स और फिल्म बिरादरी से जुड़े लोग सदमे में हैं तो वहीं उनकी फैमिली को झटका लगा है। खासकर उनकी दोनों पत्नियों और बच्चों का बेहद बुरा हाल है। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पहुंची थीं, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। वहां उनके चेहरे पर मायूसी और आंखों में नमी थी। उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में भावुक मां-बेटी को वहां मौजूद पैपराजी के हाथ जोड़ते देखा जा सकता है। उन्हें ऐसे देखना उनके फैन्स का दिल तोड़ रहा है।
हेमा और ईशा का वायरल वीडियो देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने हाथ जोड़ने की इमोजी शेयर करते हुए धर्मेद्र को श्रद्धांजलि दी है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे मुश्किल हालात में भी देओल फैमिली को अकेला ना छोड़ने के लिए पैपराजी को फटकार लगाई है। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "इतने इमोशनल टाइम पर भी यार ये लोग इरिटेट करते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मीडिया उन्हें अकेला छोड़ दो।" एक यूजर ने लिखा, "कितनी गालियां खाएगी मीडिया।"
यह भी पढ़ें : सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ली अंतिम सांस
इससे पहले पवन हंस श्मशान भूमि पहुंची ईशा देओल का एक अन्य वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए अंदर जा रही थीं। इस दौरान ईशा के चेहरे पर पिता को खोने की मायूसी थी। जब उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को देखा तो अपने दुपट्टे से चेहरा छुपा लिया था और तेजी से श्मशान भूमि के अंदर चली गई थीं।
यह भी पढ़ें :धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन इमोशनल हुए पीएम मोदी, बोले- एक युग का अंत हो गया
89 साल के धर्मेंद्र लगभग एक महीने से बीमार चल रहे थे। लगभग दो हफ्ते तक उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में चला। उन्हें वहां सांस लेने तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। हालांकि, हालत स्थिर होने के बाद 12 नवम्बर को देओल फैमिली उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले गई थी, जहां कथिततौर 4 नर्स और एक डॉक्टर 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे थे। बताया जाता है कि उनके घर को ICU वार्ड में तब्दील कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र का निधन हार्ट संबंधी दिक्कतों से हुआ है।