
Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर हुए एक्टर धर्मेन्द्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है। उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कुछ ही दिनों बाद यानी 8 दिसंबर को धर्मेन्द्र का जन्मदिन आनेवाला था। बता दें कि धर्मेन्द्र ने जिस दिन अंतिम सांस ली, उसी दिन उनके बेहद खास दोस्त का 90वां जन्मदिन भी है। ये बेहद अजीब संयोग है।
धर्मेन्द्र का वो खास दोस्त कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान के पिता सलीम खान हैं। एक्टर राइटर सलीम खान का जन्म 24 नवंबर, 1935 को हुआ था और आज वो अपना 90th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। खास बात ये है कि सलीम खान के जन्मदिन वाले दिन ही उनके सबसे खास दोस्त धर्मेन्द्र ने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा।
बता दें कि सलमान खान के पिता ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार से धर्मेन्द्र का गहरा लगाव था। 1972 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म 'सीता और गीता' के स्क्रिप्ट राइटर भी सलीम-जावेद थे। इसके बाद सलीम ने 1975 में रिलीज हुई मशहूर फिल्म 'शोले' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी, जिसमें धर्मेन्द्र ने वीरू का रोल निभाया था। 1998 में धर्मेंद्र और सलीम खान सलमान खान की मूवी 'प्यार किया तो डरना क्या' में नजर आए थे। इसमें उन्होंने काजोल के चाचा का किरदार निभाया था। सलमान खान खुद धर्मेन्द्र को अपने पिता का दर्जा देते थे। सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और धर्मेन्द्र की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों एक-दूसरे को 1958-1959 से जानते हैं। हमने जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखा है।
धर्मेन्द्र का अंतिम संस्कार सोमवार 24 नवंबर को मुंबई के विले पारले श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान देओल परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स भी पहुंचे। खुद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और संजय दत्त ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।