धर्मेंद्र को कितना जानते हैं आप? असली फैन ही दे सकते हैं इन 10 सवालों के जवाब

Published : Nov 24, 2025, 03:32 PM IST
Dharmendra

सार

Dharmendra Career-Family: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। पंजाब के नसराली गांव में जन्मे 'ही-मैन' का फिल्मी सफर, पर्सनल लाइफ और हेमा मालिनी के साथ रिश्ते की कहानी आज भी फैंस के लिए यादगार हैं। 

Dharmendra Life Facts: बॉलीवुड लीजेंड और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को निधन हो गया। 89 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली। पंजाब के छोटे से गांव नसराली में जन्मे घर्मेंद्र की गिनती दिग्गत अभिनेताओं में होती थी। उनके निधन से फैंस मायूस हो गए हैं। अगर आप भी खुद को धर्मेंद्र का असली फैन मानते हैं? उनकी फिल्मों, फैमिली और लाइफ में दिलचस्प रखते हैं तो यहां दिए 10 सवालों का जवाब दें...

धर्मेंद्र का असली नाम क्या था?

एक्टर धर्मेंद्र का असली नाम धरम केवल कृष्ण देओल था।

धर्मेंद्र के पिता कौन-सा काम करते थे?

एक्टर धर्मेंद्र के पिता केवल किसन देओल सरकारी स्कूल में हेडमास्टर थे।

धर्मेंद्र की पहली शादी किस उम्र में हुई थी और पहली पत्नी से कितने बच्चे हुए?

अभिनेता धर्मेंद्र की पहली शादी 19 की उम्र में प्रकाश कौर से हुई। इस शादी से उनसे चार बच्चे सनी, बॉबी, अजेता और विजेता हैं।

एक्टर बनने से पहले कौन सी नौकरी करते थे धर्मेंद्र, कितनी थी सैलरी?

1954 में धर्मेंद्र ने धर्मेंद्र ने मुंबई में हुए फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया था, जिसे जीतने वाले को हिंदी फिल्म मिलती थी। तब एक्टिंग से पहले मुंबई में रहते हुए वो गुजारे के लिए ड्रिलिंग फर्म में नौकरी करते थे। जहां उनकी सैलरी सिर्फ 200 रुपए थी।

धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी?

1960 में रिलीज अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' में धर्मेंद्र ने पहली बार काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपए फीस मिली थी।

धर्मेंद्र को ही-मैन क्यों कहा जाता था?

1960-70 के दौर में धर्मेंद्र रोमांटिक हीरो की पहचान बनाए हुए थे। 1967 में उनकी फिल्म 'फूल और पत्थर' आई। इसमें पहली बार एक्शन करते दिखे। इसके बाद 1984 तक उन्होंने बैक-टू-बैक कई फिल्मों में एक्शन रोल निभाए और एक्शन हीरो की छवि बनाई। इन फिल्मों में एक्शन की बदौलत उन्हें हिंदी सिनेमा का ही-मैन कहा जाने लगा।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी कब हुई?

1965 में फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर में पहली बार धर्मेंद्र औऱ हेमा मालिनी की मुलाकात हुई। फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और 1980 में दोनों ने शादी कर ली।

धर्मेंद्र क्यों बन गए थे मुसलमान?

हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्मेंद्र पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देना चाहते थे। जब पत्नी ने तलाक नहीं दिया, तो धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल कर हेमा को दूसरी पत्नी बनाया। यही वजह है कि दोनों की शादी काफी विवादों में भी रही।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के कितने बच्चे हैं?

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना हैं।

अभय देओल से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का क्या रिश्ता है?

अभय देओल, धर्मेंद्र के भतीजे हैं। उनके पिता का नाम अजीत देओल है।

इसे भी पढ़ें- Dharmendra Family Tree: धरमजी के परिवार में कौन-कौन है? जानें कौन क्या करता है…

इसे भी पढ़ें- Dharmendra सांसद भी रह चुके थे, इस दिग्गज नेता को हराया था हीमैन ने चुनाव

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Yogi Adityanath से मिलने रैपर बादशाह ने उतारे कमरे के बाहर जूते, बताई क्या है CM की ताकत