धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन इमोशनल हुए पीएम मोदी, बोले- एक युग का अंत हो गया

Published : Nov 24, 2025, 03:06 PM ISTUpdated : Nov 24, 2025, 03:17 PM IST
Dharmendra PM Modi

सार

Dharmendra Death News: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इमोशनल पोस्ट में उन्हें ही-मैन बताते हुए कहा कि धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत हो गया है।

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, देश भर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इमोशनल पोस्ट में ही-मैन को याद किया है और लिखा है कि उनका जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत होना है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा है, "धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। वे एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबर्दस्त एक्टर थे, को अपने हर रोल में एक गहराई और चार्म लाते थे।"

 

 

पीएम मोदी ने आगे लिखा है, "जिस तरह से उन्होंने अलग-अलगरोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ है। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। दुख की इस घडी में मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैन्स के साथ हैं। ओम शांति।"

यह भी पढ़ें : हाथ में मटकी लिए दिखे सनी देओल... वो वीडियो, जिसने तोड़ दिया धर्मेंद्र के फैन्स का दिल

भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी रहे थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी रहे थे। उन्होंने 2004 में राजस्थान के बीकानेर से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के रामेश्वर डूडी को 55, 564 वोट से हराया था। 2009 तक वे बीकानेर से सासंद रहे और फिर दोबारा कभी चुनाव नहीं लड़ा।

धर्मेंद्र का निधन कब हुआ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर में ही इलाज करा रहे धर्मेंद्र का निधन 23-24 नवम्बर की दरमियानी रात हो गया था। देओल फैमिली ने इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस को रात में ही सूचित कर दिया था और गुजारिश की थी कि उनके घर के बाहर किसी तरह का बल तैनात ना किया जाए। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके घर के बाहर फैन्स और मीडिया की भीड़ जमा हो। सोमवार दोपहर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया।

यह भी पढ़ें : सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ली अंतिम सांस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू