
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को उनके मुंबई स्थित घर पर निधन हो गया। वो 89 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। इस दौरान कई सेलेब्स और फैमिली मेंबर्स श्मशान घाट पर दिग्गज अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा।
करण ने लिखा, ‘यह एक युग का अंत है, एक महान मेगास्टार, जो मुख्यधारा सिनेमा में एक असली हीरो के रूप में पहचाने गए। वो न केवल अविश्वसनीय रूप से आकर्षक थे, बल्कि उनकी स्क्रीन पर एक रहस्यमयी प्रेजेंस भी थी। वो भारतीय सिनेमा के सच्चे दिग्गज बने रहेंगे और सिनेमा के इतिहास के पन्नों में उनका नाम हमेशा चमकता रहेगा, लेकिन सबसे खास बात यह है कि वो एक अद्भुत इंसान थे। हमारी पूरी इंडस्ट्री उन्हें गहरी श्रद्धा और स्नेह देती थी। उनके दिल में हर किसी के लिए केवल प्यार और सकारात्मकता थी। उनका आशीर्वाद, उनका स्नेह, और उनका अपार प्यार हम शब्दों से व्यक्त नहीं कर सकते। आज हमारी इंडस्ट्री में एक गहरा खालीपन है, जिसे कोई भी कभी भर नहीं सकेगा। वो हमेशा हमारे दिलों में केवल एक और एकमात्र धरमजी के रूप में रहेंगे। हम आपसे प्यार करते हैं सर। हम आपको बहुत याद करेंगे। आज स्वर्ग धन्य है, आपके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए आशीर्वाद रहेगा और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्रेम के साथ कहता है कि अभी ना जाओ छोड़केर दिल अभी भरा नहीं।’
ये भी पढ़ें..
Dharmendra Funeral: दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे अमिताभ बच्चन, आमिर खान की आंखें नम
धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन? आइए जानते हैं कि सभी क्या करते हैं
धर्मेंद्र को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। वहीं धर्मेंद्र श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' में अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।