बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार को अंतिम सांस ली। खबरों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। अमिताभ बच्चन-आमिर खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। वे 89 साल के थे और 8 दिसंबर को अपना 90 जन्मदिन मनाने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार मुंबई विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने और अंतिम संस्कार में शामिल होने बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स पहुंचे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ अपने जिगरी दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं, आमिर खान भी इस मौके पर नजर आए। आमिर अपने आंसू नबीं रोक पा रहे हैं।
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बॉलीवुड सेलेब्स
89 साल के धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर कर रख दिया है। पूरी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। उनके अंतिम संस्कार में लगातार सेलेब्स पहुंचे रहे हैं। अमिताभ बच्चन जहां बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे। वहीं, आमिर खान, संजय दत्त, डायरेक्टर अनिल शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सायरा बानो, शबाना आजमी सहित सेलेब्स इस मौके पर नजर आए। वहीं धर्मेंद्र का पूरा परिवार यानी सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, हेमा मालिनी, करन देओल सहित अन्य भी इस मौके पर स्पॉट हुए। बता दें कि शमशान घाट के बाहर फैन्स और मीडिया की जबरदस्त भीड़ लगी है। इन्हें संभालने के लिए पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें... Dharmendra Family Tree: धरमजी के परिवार में कौन-कौन है? जानें कौन क्या करता है...
लंबे समय से बीमार थे धर्मेंद्र
आपको बता दें कि धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में उनका 10-12 दिन तक इलाज चला और फिर उन्हें घर पर शिफ्ट कर दिया गया था। घर पर भी डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए थे। बीच में खबर भी आई थी कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और परिवार उनका जन्मदिन मनाने की तैयार कर रहा है। हालांकि, सोमवार को आई उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को दिल दुखाया। फैन्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए शोक जता रहे हैं।
धर्मेंद्र का करियर
धर्मेंद्र ने 60 के दशक में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1960 में आई दिल भी तेरा हम भी तेरे थी। इसके बाद उन्होंने आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, एलान-ए-जंग और तहलका, अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, ममता, मझली दीदी, सत्यकाम, नया जमाना, समाधि, रेशम की डोरी, चुपके चुपके, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन, गजब सहित कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में करीब 300 मूवीज में काम किया था।
ये भी पढ़ें... सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ली अंतिम सांस
