धर्मेंद्र का इलाज उनके घर पर ही चल रहा था। सोमवार (24 नवम्बर) को उन्होंने अंतिम सांस ली। अगले महीने ही धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। उनका परिवार इसकी तैयारियां भी कर रहा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। बताया जाता है हार्ट संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे और डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बावजूद भी वे ठीक नहीं हो पाए। देओल फैमिली ने सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन की खबर सार्वजनिक रूप से किसी को नहीं दी।, बल्कि रिश्तेदारों और बॉलीवुड के चुनिंदा सेलेब्स को ही इसकी सूचना पहुंचाई गई। सोमवार को जब अचानक उनके घर के बाहर एम्बुलेंस दिखाई दी तो लोगों को संदेह हुआ और फिर कुछ समय बाद ही परिवार सुपरस्टार को मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट लेकर पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़े बेटे सनी देओल ने धरम पाजी को मुखाग्नि दी। 

धर्मेंद्र का निधन कब हुआ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि धर्मेंद्र का निधन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुआ। लेकिन परिवार नहीं चाहता था कि यह खबर मीडिया में आए। इसलिए कथिततौर पर देओल फैमिली ने रात में ही पुलिस को फोन कर यह गुजारिश की थी कि उनके घर के बाहर किसी तरह का पुलिस बल तैनात नहीं किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स को घर ना आने की बजाय सीधे पवन हंस श्मशान घाट पहुंचने का आग्रह किया। आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, सलीम खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स को धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के दौरान देखा गया। हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल भी सीधे पवन हंस श्मशान घाट पहुंची थीं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X कर जरिए उन्हें याद किया और लिखा कि उनका जाना भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत होना है। (पढ़ें पूरी खबर) फिल्ममेकर करन जौहर ने भी धर्मेंद्र के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि आज एक युग का अंत हुआ है और स्वर्ग धन्य हो गया है। करन जौहर ने यह भी लिखा कि धर्मेंद्र के जाने से बॉलीवुड में जो खालीपन आया है, उसे कभी नहीं भरा जा सकता। (पढ़ें पूरी खबर)।

यह भी पढ़ें : दिल टूट गया! अजय देवगन से अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने धर्मेंद्र को कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र को क्या हुआ था?

बॉलीवुड के असली ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र की तबियत इसी महीने की शुरुआत में बिगड़ गई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कथिततौर पर 10 नवम्बर को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर भी लगाना पड़ा था। हालांकि, परिवार ने उस वक्त उनकी हालत स्थिर बताई थी। इसके अगले ही दिन यानी 11 नवम्बर को मीडिया में उनकी मौत की झूठी खबर फेल गई थी। इस पर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने मीडिया और पैपराजी को फटकार लगाई थी। 12 नवम्बर को फैमिली ने उन्हें डिस्चार्ज करा लिया था और अंतिम वक्त में उनका ट्रीटमेंट घर में ही चल रहा था। 

धर्मेंद्र ने 7 दशक तक किया इंडस्ट्री पर राज

धर्मेंद्र ने 7 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। 1960 में उन्होंने फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया, जिनमें 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर', 'आए दिन बहार के', 'आंखें', 'आया सावन झूम के', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'दोस्त', 'शोले', 'गुलामी', 'एलान-ए जंग', 'समाधि', 'ग़ज़ब', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। 2012 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित्त किया था।

धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन?

धर्मेंद्र अपने पीछे दो पत्नियों प्रकाश कौर और हेमा मालिनी, दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल, चार बेटियों अजेता, विजेता, ईशा देओल और अहाना देओल के साथ नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़ गए हैं।