धर्मेंद्र भारत के असली ही-मैन थे, जिनकी मौत 24 नवंबर 2025 को मुंबई में हुई। जुहू स्थित घर से विले पार्ले श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा का वीडियो सामने आया है, जिससे फैन्स और तमाम फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।  

बॉलीवुड के असली ही-मैन धर्मेंद्र के निधन से ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। सोमवार (24 नवम्बर) को उन्होंने अंतिम सांस ली। हालांकि, परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि अभी तक नहीं की है। लेकिन उनके घर के बाहर से सामने आए वीडियोज ने सबकुछ बयां कर दिया। हालांकि, इस पर भी लोग यकीन नहीं कर रहे थे। लेकिन तभी एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने धरम पाजी के फैन्स का दिल तोड़ दिया और उन्हें ना चाहते हुए भी यह मानना पड़ा कि उनके प्यारे धरम जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।

धर्मेंद्र की पार्थिव देह ले जाती एम्बुलेंस का वीडियो

धर्मेंद्र की पार्थिव देह को उनके जुहू स्थित घर से विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट एम्बुलेंस से ले जाया गया। इस एम्बुलेंस में सबसे आगे बैठे शख्स के हाथ में मटकी दिखाई दी, जो किसी के अंतिम संस्कार के दौरान देखने को मिलती है। चेहरा साफ़ नहीं दिखा, लेकिन माना जा रहा है कि वे सनी देओल थे, जिन्होंने अपने पापा को मुखाग्नि दी। इसी वीडियो को देखने के बाद लोगों की भावनाएं फूट पड़ीं।

यह भी पढ़ें : सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन, 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ली अंतिम सांस

View post on Instagram

वायरल वीडियो को देख क्या बोले धर्मेंद्र के फैन्स

धर्मेंद्र की पार्थिव देह ले जाती एम्बुलेंस का वीडियो देखने के बाद लोग धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और पैपराजी से उनकी फैमिली को अकेले छोड़ने की गुजारिश कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "राम राम।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आप लोग सबसे पहले उनकी आत्मा की शांति के लिए उन्हें अकेला छोड़ दें।" एक यूजर ने लिखा, "भावपूर्ण श्रद्धांजलि।" हालांकि, कई यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है और वे अब भी पूछ रहे हैं कि यह सही खबर है या फर्जी है।

यह भी पढ़ें : धर्मेन्द्र के निधन पर करण जौहर का मार्मिक पोस्ट, लिखा- युग का अंत, आज स्वर्ग धन्य हो गया

बता दें कि धर्मेंद्र का इलाज बीते 12 दिन से उनके घर में ही चल रहा था और परिवार से जुड़े सूत्र लगातार उनकी सेहत में सुधार का दावा कर रहे थे। हालांकि, सोमवार को उनके निधन की खबर उनके फैन्स का दिल तोड़ गई।