Bobby Deol ने खोले धर्मेंद्र के कई राज? बताया- क्यों करते हैं इतना अकेलापन महसूस

Published : Nov 06, 2025, 02:47 PM IST

धर्मेंद्र का दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के मजबूत बॉन्डिंग है। सनी तो किसी भी इवेंट या पब्लिक प्लेस में पिता को अकेले नहीं जाने देते हैं। वहीं बॉबी भी पिता का ख्याल रखते हैं। हालांकि वे जब खंडाला में होते हैं तो अकेलापन हसूस करते हैं।

PREV
16

बॉबी देओल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उनके पिता धर्मेद्र बेहद इमोशनल और एक्सप्रेसिव शख्स हैं। वे कभी भी बंदिशों का पालन नहीं करते हैं, जो दिल में होता है, फट से बोल देते हैं। इसके लिए वो सोशल मीडिया पर भी अपनी बातें रखते हैं।

26

बॉबी ने आगे बताया, धर्मेंद्र अपना ज्यादातर वक्त खंडाला के फार्महाउस में मां प्रकाश कौर के साथ ही बिताते हैं। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं। पापा खुद की और फैमिली की बातों को भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से नहीं हिचकते हैं। वे मानते हैं कि इसमें छिपााने लायक कुछ नहीं है। 

36

धर्मेंद्र सोशल पर्सन हैं लोगों से मिलना पसंद करते हैं। वे खुलकर बातें करते हैंं। बॉबी ने बताया वो अपनी शेरों-शायरी करते हैं। लोगों के साथ इसे शेयर करते हैं। वे कोशिश करते हैं कि इंस्टाग्राम पर हर कमेंट का जवाब दें। कभी-कभी कुछ गलत सैंड हो जाता है तो हम लोग से डिलीट करवाते हैं। 

46

बॉबी देओल ने बताया कि पापा ये नहीं समझते हैं, कि उनके खुलकर अपनी बातें एक्सप्रेस करने से इसका क्या इम्पेक्ट होगा।उन्होंने कहा के आजकल हर स्टेटमेंट पर मीडिय के साथ सोशल मीडिया यूजर्स की पैनी निगाह होती है। किसी भी घरेलू बातों को भी चटकारे लगाकर परोसा जाता है। जिससे ये सनसनीखेज बन जाती है।

56

बॉबी ने आगे बताया, अकेलापन महसूस करने की जो बात उन्होंने की तो पापा (   धर्मेंद्र)  खंडाला वाले फॉर्म हाउस में अकेले नहीं रहते हैं। ये बात सच है कि भैया और मैं खुद वहां कम ही जा पाते हैं। हमारी शूटिंग शेड्यूल टाइट है, इसलिए वहां नहीं जा पाते हैं। हालांकि जब भी हमारे पास टाइम होता है, हमारी पूरी फैमिली इस दिन को एंजॉय करते हैं।

66

धर्मेंद्र का अपने बेटों-बेटियों के साथ क्लोज बॉडिंग है। मां प्रकाश कौर तो हमेशा उनके साथ ही होती हैं। लेकिन पिता हमेशा से सनी और बॉबी की चिंता करते हैं। शायद इसी वजह से वे अकेलापन की बात करते हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories