बॉबी ने आगे बताया, अकेलापन महसूस करने की जो बात उन्होंने की तो पापा ( धर्मेंद्र) खंडाला वाले फॉर्म हाउस में अकेले नहीं रहते हैं। ये बात सच है कि भैया और मैं खुद वहां कम ही जा पाते हैं। हमारी शूटिंग शेड्यूल टाइट है, इसलिए वहां नहीं जा पाते हैं। हालांकि जब भी हमारे पास टाइम होता है, हमारी पूरी फैमिली इस दिन को एंजॉय करते हैं।