Wednesday Collection: थामा-मास जथारा और इन 4 फिल्मों की कितना रही कमाई?

Published : Nov 06, 2025, 08:39 AM IST

थामा से मास जथारा तक सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में देखने को मिल रही है। इनमें से कुछ हॉरर-कॉमेडी है तो कुछ एक्शन पैक्ड मूवीज हैं। कुछ मूवी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है तो कुछ कमाई करने को तरस रही है। 

PREV
17
बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का कलेक्शन

एक दीवाने की दीवानियत, थामा, द ताज स्टोरी सहित अन्य फिल्मों ने बुधवार 5 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया, इसका आंकड़ा सामने आ गया है। आइए, जानते हैं इन फिल्मों की कमाई के बारे में…

27
फिल्म थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी थामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 16वें दिन 2 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस र अभी तक 126.05 करोड़ कमा लिए हैं।

ये भी पढ़ें... Baahubali: The Epic Box Day 6: प्रभास की मूवी ने दिखाया दम, कमा डाले इतने करोड़

37
फिल्म मास जथारा

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म मास जथारा की रिलीज को 5 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता है। कमाई अब करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई है। फिल्म ने 5वें दिन 76 लाख का कलेक्शन किया। अभी तक फिल्म की टोटल कमाई 13.56 करोड़ है।

47
फिल्म एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखा रही है। फिल्म की रिलीज को 16 दिन हो गए हैं। 16वें दिन फिल्म 2 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 70.30 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

57
फिल्म द ताज स्टोरी

परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी को रिलीज से पहले काफी विवाद झेलना पड़ा। हालांकि, फिल्म को फिर भी पसंद किया जा रहा है। मूवी ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 1.60 करोड़ कमाए। 6 दिन में फिल्म का कलेक्शन 10.10 करोड़ तक पहुंच गया है।

67
फिल्म कांतारा चैप्टर 1

साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज को 35 दिन हो गए हैं और ये अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। 35वें दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने इंडिया में अभी तक 614.25 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है।

77
फिल्म डाइस इरा

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल की फिल्म डाइस इरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन 2.25 करोड का बिजनेस किया। मूवी ने अभी तक 24.60 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें... 2026 में धमाल मचाएंगी 8 नई जोड़ियां, एक पर मेकर्स ने लगाया 4000 करोड़ का दांव

Read more Photos on

Recommended Stories