- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Baahubali: The Epic Box Day 6: प्रभास की मूवी ने दिखाया दम, कमा डाले इतने करोड़
Baahubali: The Epic Box Day 6: प्रभास की मूवी ने दिखाया दम, कमा डाले इतने करोड़
Baahubali: The Epic Box Office Collection Day 6: ‘बाहुबली: द एपिक’ ने छठे दिन भी तगड़ी कमाई की। तेलुगु वर्जन में 13.25% ऑक्युपेंसी रही। एस.एस. राजामौली निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं।

निर्देशक एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनीं ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रिएडिट करके 'बाहुबली द एपिक' को 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित ₹28.15 करोड़ की कमाई की। यहां पेश है बाहुबली: द एपिक का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी।
बुधवार, 5 नवंबर 2025 को बाहुबली: द एपिक की तेलुगु में कुल 13.25% ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो: 11.89%, दोपहर के शो: 16.33%, शाम के शो: 11.52% सीटें रिजर्व देखी गईं। अभी रात के आंकड़े आना बाकि है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपये फिर अगले दिन शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये तो शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये और रविवार को 6.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बाहुबली द एपिक' ने 3 नवंबर यानि सोमवार को 1.85 करोड़ रुपये जुटाए। पांचवे दिन मंगलवार को 1.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर छठे दिन भारत में लगभग 1.03 करोड़ की कमाई की है। इसकी कुल कमाई ₹ 29.28 Cr हो गई है।
ये भी पढ़ें-
KL Rahul V/S Athiya Shetty: कौन ज्यादा अमीर, नेट वर्थ में 3 गुना से ज्यादा अंतर
यह फ़िल्म एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित है। बाहुबली: द एपिक में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज, नासर और राम्या कृष्णन लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें-
Salman Khan जैसा कोई नहीं? इस कोरियोग्राफर ने बताया गोल्डन हार्ट बॉय
फिल्म 'बाहुबली द बिगिनिंग' अबसे 10 साल पहले साल 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं इसका सीक्वल 'बाहुबली द कन्क्लूजन' इसके दो साल बाद 2017 में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में ने सिनेमाघरों मे बार लौटाई थी, ये मूवी ब्लॉकबस्टर रही थीं।