54 साल के बॉबी देओल बुरे दिनों में पीने लगे थे खूब शराब, बेटे की यह बात सुन एक्टर का हो गया था बुरा हाल

बॉबी देओल ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन दिनों वो खूब अल्कोहल पीने लगे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल को सालों से कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा था। कई फ्लॉप फिल्मों के बाद, उन्होंने 'आश्रम' और 'क्लास ऑफ 83' जैसी सीरिज और 'लव हॉस्टल' जैसी फिल्मों में शानदार काम करके फिर से लोगों के दिनों में जगह बनाई। ऐसे में हाल ही में बॉबी ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' में खुलासा किया कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था, तब वो बहुत बुरे फेज से गुजर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने अल्कोहल पीना भी शुरू कर दिया था।

बॉबी देओल ने सुनाई स्ट्रगल के दिनों की कहानी

Latest Videos

बॉबी ने कहा, 'मैंने हार मान ली और मुझे खुद पर दया आने लगी थी। उस समय मैंने बहुत ज्यादा शराब पीना भी शुरू कर दिया था और बस घर पर खाली बैठा रहता था। मैं खुद को ही कोसता रहता था और कहता था कि लोग मुझे कास्ट क्यों नहीं कर रहे? मैं अच्छा हूं पर वो मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते हैं? मुझे लगता है कि मैं हर चीज को लेकर इतना नेगेटिव हो गया था कि मुझमें कोई पॉजिटिविटी बची ही नहीं थी। मैं घर पर बैठा रहता था और मेरी पत्नी काम करती थीं।' आपको बता दें सनी जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में विलेन के रोल में नजर आएंगे।

बॉबी देओल को चुब गई थी बेटे की यह बात

बॉबी ने खुलासा किया कि उनके बेटे के एक कमेंट ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था। बॉबी ने कहा, 'एक दिन अचानक मैंने अपने बेटे को यह कहते हुए सुना कि पापा घर पर बैठे रहते हैं और आप रोज काम पर जाती हो। इससे मैं टूट गया। मैंने कहा कि नहीं इस तरह नहीं चलेगा। इससे बाहर निकलना एक धीमा प्रोसेस था। मुझे ठीक होने के लिए सही मानसिक स्थिति में आने में समय लगा। यह चीजें रातो रात नहीं होती हैं।

मेरा भाई, मेरे पिता, मेरी मां, मेरी बहनें, वो हमेशा वहां थे। आप हमेशा किसी का हाथ पकड़कर कुछ नहीं कर सकते हो। आपको अपने पैरों पर खड़े होकर खुद चलना होता है। फिर चीजें बदलने लगीं। मैं और फोक्स्ड और सीरियस हो गया। जब आप ध्यान लगाते हैं तो आपको वो एनर्जी महसूस होती है। फिर उसके बाद मैं बहुत सारे लोगों से मिला और मैंने उनसे कहा कि मुझे काम चाहिए। मैं आपके पास भी आया था, आपने अभी भी मेरे साथ काम नहीं किया।'

और पढ़ें..

इस वजह से उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल पर शख्स ने लिखा- बीच चौराहे पर गोली मारेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना