लाखों में सिमटी कंगना रनोट की Tejas, विक्रांत मैसी की 12वीं फेल अभी भी टिकी है मैदान में

Published : Oct 31, 2023, 08:32 AM IST
Tejas-12th Fail Day 4 Box Office Collection

सार

Tejas-12th Fail Day 4 Box Office Collection. कंगना रनोट की फिल्म तेजस और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल के चौथे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। तेजस का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है वहीं, 12वीं फेल अभी भी टिकी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिनेमाघरों में इन दिनों कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) देखने को मिल रही है। इसी बीच दोनों ही फिल्मों के चौथे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना की तेजस का बॉक्स ऑपिस पर बुरा हाल है। फिल्म अब करोड़ों की जगह लाखों में सिमटी नजर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर विक्रांस की फिल्म 12वीं फेल अभी भी डटी हुई नजर आ रही हैं।

तेजस का चौथे दिन का कलेक्शन

कंगना रनोट की फिल्म तेजस रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने ना तो ओपनिंग डे पर खास कमाई की और ना ही इसके पहले वीकेंड के कमाई के आंकड़े खास रहे। तेजस की कमाई तो अब करोड़ों से लाखों में पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस ने अपनी रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 50 लाख रुपए की कमाई की। करीब 60 करोड़ की लागत में बनी तेजस ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन 1.3 करोड़ और तीसरे दिन 1.20 करोड़ की कमाई कर पाई थी। ओपनिंग वीकेंड पर तेजस की कुल कमाई करीब 4.25 करोड़ रही है। तेजस अपनी लागत का थोड़ा सा हिस्सा भी अभी तक कवर नहीं कर पाई है।

12वीं फेल की चौथे दिन की कमाई

विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल कंगना रनोट की तेजस के मुकाबले अच्छा कमा रही है। बता दें कि 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल को तकरीबन 25 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म ने सोमवार यानी अपनी रिलीज के चौथे दिन 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया। 12वीं फेल ने पहले दिन 1.11 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 2.51 करोड़ का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म की कमाई 3.12 करोड़ के लगभग रही। विक्रांत मैसी की फिल्म ने 4 दिन में 7.84 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...

डेब्यू रहा फेल, कमबैक डिजास्टर, ऐश्वर्या राय के माथे 21 FLOP का ठप्पा

क्यों HIT डेब्यू के बाद खत्म हुआ इस हसीना करियर, लगा 50 FLOP का ठप्पा

देश के सबसे महंगे एक्टर के आगे इस मामले में नहीं टिकते सलमान-SRK-अक्षय

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़
Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस