
सैयारा की अपार सफलता के बाद अहान पांडे डायरेक्टर अली अब्बास जफर की एक्शन रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस मूवी में शरवरी वाघ लीड एक्ट्रेस हैं। फैन्स एक बार फिर अहान को स्क्रीन पर देखने के लिए क्रेजी है। वहीं, मेकर्स भी फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मूवी से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल को भी इस फिल्म में शामिल कर लिया गया है। मिड डे की रिपोर्ट के हिसाब से वो इस अनटाइटल्ड एक्शन ड्रामा फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे। बता दें कि बॉबी पिछले कुछ समय से लगातार इस तरह रोल में नजर आ रहे हैं।
मिड डे को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अहान पांडे अभिनीत इस फिल्म में बॉबी देओल खलनायक नहीं हैं, लेकिन उनका किरदार ग्रे शेड्स वाला होगा। सूत्र ने बताया कि उन्हें खलनायक कहना गलत होगा। फिल्म में उनका किरदार एक पावरफुल पर्सन का होगा। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी बॉबी का किरदार ग्रे शेड्स में नजर आएगा, जो हीरो के साथ उनके तालमेल को प्रभावित करेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अली अब्बास जफर और निर्माता आदित्य चोपड़ा शुरू से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि बॉबी का किरदार खतरनाक नहीं होगा क्योंकि वे पिछले कुछ सालों में ऐसे ही किरदार निभाते आए हैं। बता दें कि बॉबी देओल एनिमल, आश्रम, कंगुवा और हरि हरा वीरा मल्लू में निगेटिव किरदार में नजर आए थे। वहीं, आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म अल्फा में भी वे खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। अली अब्बास अपनी अगली फिल्म में बॉबी को इसी तरह का किरदार नहीं देना चाहते थे।
ये भी पढ़ें... वो 6 फिल्म, जिसमें आशुतोष राणा विलेन बन हीरो पर पडे़ भारी-2 आज भी खड़े करती रोंगटे
फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि निर्देशक ने बॉबी देओल को ध्यान में रखते हुए एक खास व्यक्तित्व गढ़ा, साथ ही किरदार को कुछ निगेटिव शेड्स भी दिए है। एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स फरवरी 2026 में शूटिंग शुरू होने से पहले दिसंबर में एक महीने के लिए यूके जाएंगे, ताकि लोकेशन सर्च की जा सके। वे लंदन, बर्मिंघम, मैनचेस्टर और लीड्स में फिल्म की शूटिंग करेंगे। वहीं, बॉबी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए थे। इसके बाद वो थलापति विजय की तमिल फिल्म जन नायगन और यशराज की अल्फा में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: नीलम गिरी-अभिषेक बजाज ने 80 दिन में कितना कमाया, किसकी जेब ज्यादा भारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।