पापा धर्मेंद से बेहद नफरत करते थे बॉबी देओल, इस वजह से दोनों के बीच आया गैप

Published : Jan 27, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉबी देओल आज अपना 54 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। धर्मेंन्द्र के बेटे का जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था । एक्टिंग उन्हें विरासत में मिली है। वहीं होम प्रोडक्शन की फिल्म बरसात से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

PREV
19
सलमान की मदद से की फिल्मों में वापसी

बॉबी देओल (Bobby Deol)  का करियर जब ढलान पर था तो बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान  (Salman Khan)  ने उन्हें रेस 3 के जरिए फिल्मों में वापसी कराई थी। इसके बाद वेब सीरिज आश्रम में अपने दमदार एक्टिंग से उन्होंने वापस फिल्म  इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए। 
 

29
पिता के साथ स्ट्रांग बॉडिंग

धर्मेन्द्र (Dharmendra) के दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ बहुत क्लोज़ बॉडिंग देखने को मिलती है। जब ये तीनों साथ होते हैं तो अक्सर एक दूसरे की बात करते हुए इमोशनल हो जाते हैं।
 

39
बॉबी देओल करते थे पिता धर्मेंन्द्र से नफरत

हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब बॉबी देओल अपने पिता धर्मेंन्द्र से नफरत करते थे।  इसकी वजह भी बहुत बड़ी नहीं थी। 
 

49
अटेकिंग मूड के हो गए थे बॉबी

जवानी की दहलीज़ पर कदम रखते ही बॉबी देओल का नजरिया बदल गया था। जब वो पहली बार डिस्कोथेक गए तो वहीं के दोस्तों की संगत पाकर बहुत अटेकिंग मूड के हो गए थे।

59
18 साल के होते ही बदल गया मूड

बॉबी देओल ने खुद इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था, उन्होंने बताया था कि वे बालिग होते ही बदल गए थे। उनके अंदर विद्रोह ने जन्म ले लिया था। वे पिता धर्मेंन्द्र की किसी भी बात को मानने के लिए राज़ी नहीं होते थे।

69
धर्मेंन्द्र से नफरत करने लगे थे बॉबी देओल

बॉबी ने बताया था कि मुझे अपने बचपन में पापा का बहुत प्यार नहीं मिला, वे शूटिंग में बिज़ी रहते थे।  इससे हम लोगों के बीच गैप बढ़ गया था। एक वक्त ऐसा भी आया जब बॉबी अपने पिता धर्मेंन्द्र से नफरत करने  लगे थे। 

79
पिता को रहती थी चिंता

बॉबी ने बताया था कि मेरे और पापा के रिलेशन खराब दौर से गुजर रहे थे। वह उन्हें मारते या डांटते नहीं थे, लेकिन वे हमेशा मेरे लिए चिंता करते थे। वहीं मैं वही करता था जो मुझे करना होता था। वहीं भाई सनी  देओल अक्सर उन्हें समझाया करते थे। 
 

89
पापा की हर बात आई समझ

हालांकि कुछ समय के बाद मैं  संभल गया, ये बात भी समझ गया कि पापा जो कह  रहे हैं, मेरे भले के लिए ही कह रहे हैं।  इसके बाद उन्होंने अपने काम पर फोकस करना शुरु कर दिया ।
 

99
टॉप एक्ट्रेस के साथ किया काम

बॉबी देओल ने बरसात से शुरु करके गुप्त, और प्यार हो गया, दोस्ताना, नकाब  बादल बिच्छु, अपने, रेस 3, हाउसफुल 4, अजनबी, दोस्ती, हमराज, जुर्म, यमला पगला दीवाना, किस्मत, करीब, हमको तुमसे प्यार है, प्लेयर्स, दिल्लगी जैसी कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का जौहर दिखाया है।  उन्होंने ऐश्वर्या राय से लेकर करीना कपूर तक हर टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया है।  बिच्छु में  रानी मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। 

ये भी देखें : 

गदर 2: हैंडपंप उखाड़ने के बजाय कुछ ऐसे दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा तारा सिंह 

'गदर 2' की रिलीज से पहले तारा सिंह के लुक में दिखे सनी देओल, एक बोला- फिर हैंडपंप उखाड़ने की तैयारी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories