Ram Lakhan @ 34: सलमान खान के पापा की इस FOLP फिल्म से आया था डायरेक्टर को मूवी बनाने का आइडिया
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुभाष घई की फिल्म राम लखन (Ram Lakhan) ने अपनी रिलीज के 34 साल पूरे कर लिए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का आइडिया डायरेक्टर को सलमान खान (Salman Khan) के पापा सलीम खान की लिखी एक फ्लॉप मूवी से आया था।
Rakhee Jhawar | Published : Jan 26, 2023 2:00 PM IST / Updated: Jan 27 2023, 09:49 AM IST
27 जनवरी 1989 को आई फिल्म राम लखन ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित, राखी, अमरीश पुरी, अनुपम खेर लीड रोल में थे।
राम लखन की स्टोरी लाइन से लेकर गाने और डायलॉग्स खूब हिट रहे, लेकिन इस फिल्म का आइडिया सुभाष घई को कहां से मिला, इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। बता दें कि एक फ्लॉप फिल्म देखने के बाद घई को राम लखन का आइडिया आया था।
आपको बता दें कि 1988 में सलीम खान ने फलक नाम से फिल्म लिखी थी, जिसे शशिलाल नायर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ और शेखर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म की कहानी दो भाईयों पर जो अपने पिता की मौत का बदला लेते है।
कहा जाता है कि इस फिल्म की जब स्क्रीनिंग हुई थी तो इसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे, इनमें से सुभाष घई भी एक थे। फिल्म के डायलॉग्स को काफी पसंद किया गया, लेकिन इसकी धीमी रफ्तार की वजह से क्रिटिक्स को यह पसंद नहीं आई।
हालांकि, सुभाष घई को फिल्म पसंद आई और उन्होंने सलीम खान से मुलाकात कर उन्हें बताया कि फिल्म का कॉन्सेप्ट उन्हें पसंद आया। उन्होंने खान साहब से कहा कि वह इस कॉन्सेप्ट पर एक कर्मिशियल फिल्म बनाना चाहते है। सलीम साहब भी इसके लिए तैयार हो गए और फिर घई 1989 में राम लखन बनाई।
राम लखन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ये बॉलीवुड के इतिहास की क्लासिक फिल्मों में शामिल हुई। इतना ही नहीं 1989 में आई सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी।
रिपोर्ट्स की मानें तो राम लखन का रीमेक बनाने की कई बार कोशिश की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया। कहा जाता है कि रोहित शेट्टी और करन जौहर ने मिलकर इस फिल्म का रीमेक बनाने वाले थे, जिसके लिए अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर , वरुण धवन तक सभी से बात की, लेकिन कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ।