- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 6 PHOTOS में देखें एक्ट्रेस आभा पॉल का 'गंदी बात' वाला हॉट लुक
6 PHOTOS में देखें एक्ट्रेस आभा पॉल का 'गंदी बात' वाला हॉट लुक
एंटरटेनमेंट डेस्क. आभा पॉल (Abha Paul) एक बार फिर सेक्सी और बोल्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। उनकी कुछ बेहद ग्लैमरल फोटोज सामने आई है, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। इन फोटोज को देखर फैन्स के पसीने छूट रहे हैं।
| Published : Jan 26 2023, 03:43 PM IST / Updated: Jul 20 2024, 11:26 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर फैन्स के बीच सनसनी मचा देती है।
आभा पॉल द्वारा शेयर की फोटो पर एक शख्स ने उनके फिगर को लेकर कमेंट करते हुए पूछा- ऐसा फिगर कैसे बनाया हमें भी बताओ। एक बोला- आग लगा दी आपने।
इसी तरह अन्य ने भी XXX स्टार की फोटोज पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा- आपकी हॉटनेस का क्रेजी हूं। एक अन्य ने लिखा- बहुत आग है इसके अंदर।
एकता कपूर की कुछ वेब सीरीज में काम कर चुकी आभा पॉल की कातिलाना अदाएं देख एक ने लिखा- एकदम सेक्सी और हॉट, सबसे ज्यादा। एक बोला- ब्यूटीफुल एंड सेक्सी लुकिंग।
आपको बता दें कि आभा पॉल का करियर छोटा ही है लेकिन उन्होंने कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। फैन्स के बीच उनकी बोल्डनेस के चर्चे होते रहते हैं।
बता दें कि आभा पॉल ने फिल्म कामसूत्र थ्रीडी, वेब सीरीज गंदी बात, मस्तराम, एक्सएक्सएक्स, नमकीन, हाय तौबा आदि में काम किया है।
ये भी पढ़ें..
जितनी Fees शाहरुख खान ने पठान के लिए ली, उतना फिल्म ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर पहले दिन कमा डाला
Gadar 2: हाथ में हथौड़ा लिए दहाड़े सनी देओल, लोग बोले- तबाही मचाने आ गया तारा सिंह, अब होगा तांडव
पठान की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान का बिगड़ा मूड, SRK के बच्चों ने भी देखी फिल्म, 8 PHOTOS
शाहरुख खान की पठान की आंधी से हिला BOX OFFICE,केजीएफ 2-WAR को पछाड़ा, की रिकॉर्ड तोड़ कमाई