- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Gadar 2: हाथ में हथौड़ा लिए दहाड़े सनी देओल, लोग बोले- तबाही मचाने आ गया तारा सिंह, अब होगा तांडव
Gadar 2: हाथ में हथौड़ा लिए दहाड़े सनी देओल, लोग बोले- तबाही मचाने आ गया तारा सिंह, अब होगा तांडव
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) से अपना लुक शेयर किया है। लुक देखते ही सोशल मीडिया पर गदर मच गया है। फैन्स कमेंट्स कर बोल रहे है अब तांडव मचेगा। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
| Published : Jan 26 2023, 12:38 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सनी देओल ने अपना लुक शेयर कर लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद है.. जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं। # गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
बता दें कि की फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल 22 साल बाद आ रहा है। फिल्म से सामने आए सनी देओल के फर्स्ट लुक को देखने के बाद इंटरनेट बवाल मच गया है।
सामने आए फिल्म के पोस्टर में सनी देओल कुर्ता और पैजामा पहने हुए हैं। उनके सिर पर पगड़ी दिख रही है। हाथ में हथौड़ा लिए सनी काफी गुस्से में नजर रहे हैं। पोस्टर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा है। इस पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक ने लिखा- वाह दिल में गदर मच गया पोस्टर देखकर कर। एक अन्य ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा, एक दम धमाकेदार फिल्म का, कब आएगा अगस्त।
एक शख्स ने लिखा- पूरे थिएटर में तांडव होगा सनी पाजी, लव यू। एक ने लिखा- गदर मचा देगी भाई ये, हिंदुस्तान मेरी जान। एक बोला- तारा सिंह इज बैक।
इसी तरह अन्य ने भी सनी देओल के लुक और गदर 2 के पोस्टर पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा- ये सबसे बड़ी फिल्म होगी। एक अन्य बोला- अब तबाही होगी। एक बोला- शेर आ रहा रहा है तो दूसरे ने पूछा- कौन-कौन पाकिस्तान चलेगा सकीना भाभी को लाने।
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म गदर 2 में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म गदर में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का रोल प्ले किया था।
ये भी पढ़ें..
पठान की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान का बिगड़ा मूड, SRK के बच्चों ने भी देखी फिल्म, 8 PHOTOS
शाहरुख खान की पठान की आंधी से हिला BOX OFFICE,केजीएफ 2-WAR को पछाड़ा, की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
पठान को लेकर खेला माइंड गेम क्या साबित होगा फायदे का सौदा, जानें इन 10 फिल्मों के HIT होने का फंडा
Republic Day पर रिलीज इन 8 फिल्मों का BOX OFFICE हाल, आमिर-अक्षय को पछाड़ TOP पर दीपिका