Bobby Deol फिर खूंखार विलेन बनकर लौट रहे! नए पोस्टर में दिखा खतरनाक अवतार

Published : Oct 13, 2025, 03:16 PM IST
Bobby Deol New Film

सार

Bobby Deol अपने नए प्रोजेक्ट में खतरनाक विलेन लुक में लौटे हैं, जिसमें वे एक ट्वीड जैकेट, रेड हेयर स्ट्रिक्स और चश्मे के साथ नज़र आ रहे हैं। उनका किरदार एक तेज़ प्रोफेसर है, जिसके अतीत ने उसे रहस्यमय बना दिया है। डिटेल 19 अक्टूबर को सामने आएगी।

Bobby Deol Upcoming Project: बॉबी देओल बीते कुछ सालों से बतौर विलेन पर्दे पर खूब रंग जमा रहे हैं। रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में खूंखार अवतार में दिखने के बाद एक बार फिर वे विलेन के रोल में लौट रहे हैं। अभिनेता ने अपने आने वाले अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक ट्वीड जैकेट, डार्क रिम वाले चश्मे, और आंखों में वही खतरनाक चमक लिए नजर आ रहे हैं, जो अनकट्रोल्ड अराजकता का संकेत देती है।बालों में लाल लटें, एक सेफ्टी पिन और मैन बन स्टाइल ने उनके लुक को एक पागल वैज्ञानिक और शातिर खलनायक के दिलचस्प मिश्रण में बदल दिया है। 

बॉबी देओल ने शेयर किया अपकमिंग प्रोजेक्ट का पोस्टर

बॉबी ने प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया अपर लिखा है, “पॉपकॉर्न वॉपकॉर्न ले आओ…शो शुरू होने वाला है।” उनके इस पोस्टर को देखते ही उनके चाहने वालों के बीच एक्साइटमेंट की एक लहर दौड़ गई है। बोबी ने फिल्म का नाम नहीं लिखा है, लेकिन 19 अक्टूबर का सन्दर्भ देकर यह संकेत दिया है कि इस तारीख पर इसका ऐलान हो सकता है। साथ उन्होंने ‘आग लगा दी’ को हैशटैग भी किया है। 

 

 

यह भी पढ़ें : Bobby Deol क्यों नहीं चाहते बेटा आर्यमान अभी फिल्मों में आए? बोले- उसे कई बॉलीवुड ऑफर मिल रहे

नए प्रोजेक्ट में क्या होगा बॉबी देओल का रोल?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में बॉबी देओल एक तेज़-तर्रार प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका बीता हुआ अंधकारमय अतीत उसे रहस्यमय और खतरनाक बना देता है। उनके इस लुक में जोकर, डार्थ वेडर और गब्बर सिंह जैसे प्रतिष्ठित खलनायकों की झलक दिखाई देती है। यह फिल्म है या सीरीज? इसे कहां रिलीज किया जाएगा? इसमें और कौन कलाकार होंगे? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको 19 अक्टूबर तक इंतज़ार करना होगा।

बॉबी देओल के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बॉबी देओल पिछली बार पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' में औरंगजेब के किरदार में दिखे थे। वे 'वॉर 2' में कैमियो भूमिका में भी नज़र आए थे। OTT पर उन्हें पिछली बार 'The Ba****ds Of Bollywood' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बंदर', 'अल्फा' और 'जन नायगन' शामिल हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स
National Religious Freedom Day: PK ही नहीं इन 5फिल्मों पर छिड़ा विवाद, कंट्रोवर्सी ने दिलाई सफलता