43 साल बाद कौन सा EXAM पास कर खुश हैं चंकी पांडे, सोनम कपूर ने किया मजेदार कमेंट

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने 43 साल की उम्र में आखिरकार अपना ड्राइविंग टेस्ट पास कर ही लिया। चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुंबई आरटीओ को धन्यवाद दिया। अभिनेत्री सोनम कपूर ने इस खबर पर मजेदार कमेंट किया है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 15, 2024 3:20 PM IST / Updated: Sep 15 2024, 08:51 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के पास शानदार कारें हैं। लेकिन अब तक उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। उन्होंने कई बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अर्जी दी और परीक्षा दी। लेकिन चंकी पांडे पास नहीं हो पाए। इस तरह पिछले 43 साल से उनकी कोशिश जारी थी। आखिरकार चंकी पांडे ने ड्राइविंग टेस्ट पास कर ही लिया। इस बारे में खुद चंकी पांडे ने खुशी जाहिर की है।

चंकी पांडे कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, तो मुंबई पुलिस के जवान को-ड्राइवर सीट पर बैठकर परीक्षा ली। ड्राइविंग टेस्ट पास होते ही चंकी पांडे ने राहत की सांस ली। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाई। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चंकी पांडे ने 43 साल बाद ड्राइविंग टेस्ट पास करने की खुशी जाहिर की। उन्होंने मुंबई आरटीओ को धन्यवाद दिया।

Latest Videos

 

चंकी पांडे को कार चलाना आता था लेकिन उनके पास लाइसेंस नहीं था। 43 साल पहले उन्होंने कार लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। लेकिन वह ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके बाद चंकी पांडे बिना लाइसेंस के अब तक गाड़ी चलाते रहे। ज्यादातर चंकी पांडे के ड्राइवर ने ही कार चलाई। इस तस्वीर के शेयर करते ही कई बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट किए हैं। इनमें से अभिनेत्री सोनम खान का कमेंट काफी वायरल हुआ है। बधाई हो चंकी पांडे, तो क्या अब तक ड्राइविंग नहीं आती थी? भगवान का लाख-लाख शुक्र है, चंकी पांडे के साथ मेरा किसी भी कार में जाने का कोई सीन नहीं था, ऐसा कमेंट किया है।

 

 

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा, ड्राइविंग सीट पर बैठे चंकी पांडे, बगल में बैठे अफसर दोनों ने ही सीट बेल्ट नहीं लगाई है। दोनों का लाइसेंस रद्द। सीट बेल्ट नहीं लगाए तो पास कैसे हुए, ऐसा कुछ लोगों ने सवाल किया है। इतने साल किसके भरोसे पर गाड़ी चलाते थे, ऐसा कई लोगों ने सवाल किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
'सबसे बड़े आतंकी Rahul Gandhi' केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर मचा बवाल
रांची में 'जावा' के साथ हुआ PM Modi का स्वागत, बताया दिलचस्प किस्सा