20 दिन गोविंदा के घर में रही अनजान लड़की, हकीकत पता चली तो बीवी के उड़ गए थे होश!

गोविंदा की पत्नी सुनीता की मानें तो एक बार उनके घर में एक अनजान लड़की 22 दिन तक नौकरानी का काम करती रही थी। जबकि वह एक मंत्री की बेटी थी। सुनीता ने यह भी बताया कि लड़की क्यों उनके घर में नौकरानी बनकर रही। 

Gagan Gurjar | Published : Sep 15, 2024 7:08 AM IST / Updated: Sep 15 2024, 12:39 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक वक्त था जब गोविंदा की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती थी। उनकी फ़िल्में आती थीं और बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थीं। दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे और उनके फैन्स उनकी एक झलक के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। एक बार तो गोविंदा की एक फैन उनके घर तक पहुंच गई थी और 20-22 दिन उनकी नौकरानी बनकर काम करती रही थी। खास बात यह है कि गोविंदा और उनकी फैमिली इस बात से अनजान थी कि वह असली नौकरानी नहीं, बल्कि सुपरस्टार की फैन थी। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है।

Latest Videos

गोविंदा की पत्नी को कैसे पता चली लड़की की सच्चाई?

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने पॉडकास्ट 'टाइमआउट विद अंकित' में बताया, "एक फैन थी, जो नौकरानी होने का नाटक कर रही थी। वह हमारे साथ 20-22 दिन रही। मुझे लगा कि वह किसी संपन्न परिवार से थी। मैंने अपनी सास को भी बताया कि उसे ठीक से सफाई करना और बर्तन धोना नहीं आता। बाद में पता चला कि वह लड़की एक मंत्री की बेटी थी और गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थी।"

लड़की को इतने दिन अपने घर में देख हैरान थीं सुनीता

सुनीता ने पॉडकास्ट में आगे कहा, "मैं उस वक्त छोटी थी, लेकिन मुझे अजीब लगा कि वह देर रात तक गोविंदा का इंतज़ार करती रही। मैं वाकई हैरान थी। इसलिए हमने उसका बैकग्राउंड चेक किया तो वह टूट गई। उसने माना कि वह गोविदा की फैन थी। बाद में उस लड़की के पिता उसे ले जाने के लिए हमारे घर गाड़ियों के काफिले के साथ आए।" सुनीता ने इसके आगे बताया, "वह हमारे साथ तकरीबन 20 दिन रही। इससे पता चलता है कि फैन्स के बीच गोविंदा का क्रेज कितना था।"

गोविंदा की फैन्स की वजह से कभी इनसिक्योर नहीं हुईं सुनीता

जब सुनीता से पूछा गया कि क्या गोविंदा की क्रेजी फीमेल फैन्स की वजह से कभी उन्हें इनसिक्योरिटी महसूस हुई? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि गोविंदा आखिर में घर में उनके पास ही लौट आते थे। बकौल सुनीता , "मेरे को फर्क नहीं पड़ता। आपको अपने आप पर भरोसा होना चाहिए। अभी आदमी है वो, आप ऐसा नहीं बोल सकते की गाय है कोई आदमी। होता होगा। ठीक है ना घूम फिर के रात को घर ही जाता है ना।"गोविंदा की शादी 1987 में सुनीता से हुई और कपल के दो बच्चे बेटी टीना और बेटा यशवर्धन आहूजा हैं।

गोविंदा ने 1986 में रखा था फिल्मों में कदम

गोविंदा ने 1986 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उनकी पहली रिलीज फिल्म 'लव 86' थी। डेब्यू वाले साल ही गोविंदा की 5 फ़िल्में रिलीज हुई थीं। 1989 में उनकी 14 फ़िल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। गोविंदा ने अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'जान से प्यारा', 'दुलारा', 'खुद्दार', 'आंदोलन', 'शोला और शबनम', 'आंखें ', 'राजा बाबू', 'कुली नं. 1', 'हीरो नं. 1', 'दीवाना मस्ताना', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'अनाड़ी नं. 1', 'जोड़ी नं. 1', 'हद कर दी आपने', 'भागम भाग', 'पार्टनर', 'लाइफ पार्टनर' और 'हॉलिडे' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। 

और पढ़ें…

Bigg Boss का ऑफर मिला तो भड़कीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान की सीक्रेट पार्टी में नाची थीं ऐश्वर्या? क्या इतने CR में किया था डांस

Share this article
click me!

Latest Videos

'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
श्राद्ध पक्ष में ये 6 काम कर देंगे पितरों को नाराज
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
6 बुलडोजर और 24 निर्माण ध्वस्त, राजस्थान में फर्स्ट टाइम दिखा ऐसा खतरनाक एक्शन