बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय से फिल्म निर्माण के नाम पर धोखाधड़ी, मुंबई पुलिस ने किया केस दर्ज

मुंबई पुलिस ने ओबेरॉय के शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vivek Oberoi cheated: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक रुपये की धोखाधड़ी हो गया है। विवेक ओबेरॉय ने तीन लोगों पर 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। तीनों पर आरोप है कि एक इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन फर्म में इन्वेस्टमेंट के लिए उन्होंने उनसे पैसा लगवाया। मुंबई पुलिस ने ओबेरॉय के शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या आरोप लगाया विवेक ओबेरॉय ने?

Latest Videos

बुधवार को विवेक ओबेरॉय के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर कराया है। आरोप है कि तीनों लोगों ने कथित तौर पर 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। तीनों ने विवेक ओबेरॉय से एक इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन फर्म में इन्वेस्टमेंट के लिए कहा ताकि अच्छा रिटर्न मिल सके। शिकायत के अनुसार, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी अभिनेता के बिजनेस पार्टनर थे। उन्होंने ही उनसे एक इवेंट और फिल्म निर्माण फर्म में पैसा निवेश करने के लिए कहा था। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने परियोजना में 1.55 करोड़ रुपये का निवेश किया लेकिन आरोपी व्यक्तियों ने निवेश किए गए पैसे का इस्तेमाल अपने लिए किया। अधिकारी ने कहा कि अभिनेता की पत्नी भी फर्म में भागीदार थी।

इन धाराओं में केस

विवेक ओबेरॉय की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 (सामान्य इरादा), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 419 और 420 (धोखाधड़ी) का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई है।

जानिए विवेक ओबेरॉय के जीवन से जुड़ी बातें…

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का कहना है कि बॉलीवुड के ताकतवर लोगों ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। उनकी मानें तो वे फिल्मों में काम कर रहे थे और दर्शकों, क्रिटिक्स की ओर से उन्हें जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। यहां तक बॉक्स ऑफिस पर पर भी उनकी फ़िल्में कमाल कर रही थीं। लेकिन एक ऐसा वक्त आया…पढ़िए पूरी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान