मुंबई पुलिस ने ओबेरॉय के शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Vivek Oberoi cheated: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक रुपये की धोखाधड़ी हो गया है। विवेक ओबेरॉय ने तीन लोगों पर 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। तीनों पर आरोप है कि एक इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन फर्म में इन्वेस्टमेंट के लिए उन्होंने उनसे पैसा लगवाया। मुंबई पुलिस ने ओबेरॉय के शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या आरोप लगाया विवेक ओबेरॉय ने?
बुधवार को विवेक ओबेरॉय के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अंधेरी पूर्व के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर कराया है। आरोप है कि तीनों लोगों ने कथित तौर पर 1.55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। तीनों ने विवेक ओबेरॉय से एक इवेंट और फिल्म प्रोडक्शन फर्म में इन्वेस्टमेंट के लिए कहा ताकि अच्छा रिटर्न मिल सके। शिकायत के अनुसार, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी अभिनेता के बिजनेस पार्टनर थे। उन्होंने ही उनसे एक इवेंट और फिल्म निर्माण फर्म में पैसा निवेश करने के लिए कहा था। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने परियोजना में 1.55 करोड़ रुपये का निवेश किया लेकिन आरोपी व्यक्तियों ने निवेश किए गए पैसे का इस्तेमाल अपने लिए किया। अधिकारी ने कहा कि अभिनेता की पत्नी भी फर्म में भागीदार थी।
इन धाराओं में केस
विवेक ओबेरॉय की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 (सामान्य इरादा), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 419 और 420 (धोखाधड़ी) का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई है।
जानिए विवेक ओबेरॉय के जीवन से जुड़ी बातें…
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का कहना है कि बॉलीवुड के ताकतवर लोगों ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। उनकी मानें तो वे फिल्मों में काम कर रहे थे और दर्शकों, क्रिटिक्स की ओर से उन्हें जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। यहां तक बॉक्स ऑफिस पर पर भी उनकी फ़िल्में कमाल कर रही थीं। लेकिन एक ऐसा वक्त आया…पढ़िए पूरी खबर