आलिया भट्ट बेटी राहा को नहीं बनाना चाहती हैं एक्ट्रेस, कर दिया बेटी की करियर प्लानिंग का खुलासा

आलिया भट्ट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बेटी राहा के प्रोफेशन के बारे में बात कर रही हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि वो अपनी बेटी को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। अब हाल ही में आलिया को एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां पर उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी 7 महीने की बेटी राहा के बारे में बात की और खुलासा करते हुए अपनी बेटी के करियर का खुलासा कर डाला।

राहा को साइंटिस्ट बनाना चाहती हैं आलिया भट्ट

Latest Videos

अब इस इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट कह रही हैं कि आज जब भी मैं अपनी बेटी राहा को देखती हूं तो उसे कहती हूं कि बेटा तू बड़े होकर पक्का साइंटिस्ट ही बनेगी। आलिया की इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं।

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब आलिया के इस बयान को सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। लोगों का कहना है कि आलिया एक आम इंसान की तरह बेटी को साइंटिस्ट बनाने का सपना देख रही हैं। अब इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'भगवान करे आलिया की यह बात सच हो जाए।' दूसरे ने लिखा, 'आलिया की ऐसी सोच देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।' कुछ लोग आलिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आलिया नोपो किड हैं और अपनी बेटी को भी यह सिखाएंगी। वहीं कुछ का कहना है कि पहले उसे देश के पीएम का नाम सिखा देना उसके बाद साइंटिस्ट बनाना।

आपको बता दें रणबीर और आलिया की 2017 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। फिर उसके बाद कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने पिछले साल यानी 2022 में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी।

और पढ़ें..

क्या तमन्ना भाटिया के साथ रिश्ते को कंफर्म करने के बाद विजय वर्मा को करना पड़ रहा फैमिली की ओर से शादी के दबाव का सामना?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts
महाकुंभ में क्यों लगे अतीक अहमद के पोस्टर, राष्ट्रीय हिंदू दल ने किसे बताया देवदूत । Mahakumbh 2025