बॉलीवुड की पहली करोड़पति एक्ट्रेस, 30 फिल्मों के बजट के बराबर वसूलती थी एक मूवी की फीस

कानन देवी ने शंकराचार्य, ऋषिर प्रेम, जोरेबारत, विष्णु माया, प्रह्लाद जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस ने फिल्म विष्णु माया और प्रह्लाद में लीड रोल किया था । सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस में उनका नाम शुमार किया जाता है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । हिंदी सिनेमा की फर्स्ट सिंगर और एक्ट्रेस कानन देवी ( Kanan Devi ) बीते दौर की सबसे मंहगी सिंगर थी । कानन देवी को भारत की पहली 'करोड़पति' एक्ट्रेस भी कहा जाता है । दरअसल जिस समय पूरी फिल्म का बजट 15000-20000 रुपये के आसपास हुआ करता था, उस दौर में वे एक गाने की सिंगिग के लिए एक लाख रुपए चार्ज करती थी । वहीं बतौर एक्ट्रेस वे 5 लाख रुपए की फीस लेती थी ।

कानन देवी को दिलाई संगीत की शिक्षा

Latest Videos

सिंगर एक्ट्रेस कानन देवी का जन्म 22 अप्रैल, 1916 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था । कानन देवी के रियल पेरेंटस के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हे रतन चंद्र दास और राजोबाला दंपति ने पाला था । रतन चंद्र ने कानन देवी को अपनी ही बेटी माना, उन्होंने कानन को संगीत की शिक्षा दिलाई, हालांकि मुंह बोली बेटी की सफलता देखने के पहले ही उनकी मृत्यु हो गई ।

कानन देवी ने दूसरों के घरों में किया नौकरानी का काम

रतन चंद्र ( Ratan Chandra ) पर ही पूरी फैमिली के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी । उनकी मौत के बाद अचानक से घर पर संकट के बादल घर आए ।  खाने-पीने के लिए लाले हो गए,  किराए के घर से बेदखल कर दिया गया था । इसके बाद कानन और उनकी मां राजोबाला ने दूसरे के घरों में बर्तन, झाड़ू करके अपना पेट पाला । रिश्तेदारों ने भी दोनों के साथ ज्यादती की, उस समय कानन देवी मात्र 7 वर्ष की थीं। इसके बाद राजोबाला और कानन देवी वापस हावड़ा लौट आए और एक वेश्यालय के पास रहने लगे । इस दौरान  एक फैमिली फ्रेंड तुलसी बनर्जी  ने  मां- बेटी की मदद की। बनर्जी ने जो खुद एक आर्टिस्ट थे उन्होंने 10 साल की कानन देवी को मदन थिएटर और ज्योति थिएटर में काम दिलाया ।

कानन देवी ने छोटे से वेतन से शुरु किया काम

मदन मूवी स्टूडियो,  कानन देवी की कला और  खूबसूरती को कैश करना चाहता था। इस कंपनी ने 5 रुपये प्रति माह के वेतन पर जयदेव फिल्म के लिए कानन को साइन कर लिया ।  फिल्म में कानन देवी ने एक छोटा सा रोल प्ले  किया था ।  इसके बाद  एक्ट्रेस ने 1928-31 तक कुछ फिल्मों में छोटे- छोटे रोल किए । इस दौरान उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हिरेन बोस, गीतकार धीरेन दास और कवि काजी नजरूल इस्लाम के साथ कुछ गाने भी रिकॉर्ड किए ।

कानन देवी ने शंकराचार्य, ऋषिर प्रेम, जोरेबारत, विष्णु माया, प्रह्लाद जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।  उन्होंने  फिल्म विष्णु माया और प्रह्लाद में लीड रोल किया था । इस समय उनकी उम्र करीब 21 वर्ष थी ।

फीस सुनकर चौंक जाते थे फिल्म मेकर

राधा फिल्म कंपनी के साथ काम करते हुए कानन देवी सुपरस्टार बन गई थीं । वह अपने समय की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं। जब फिल्म का बजट 15000-20000 रुपये हुआ करता था, तब कानन एक गाने के लिए 1 लाख रुपये और एक फिल्म के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करती थी । कानन देवी ने कुल 57 फिल्मों में काम किया और उन्होंने लगभग 40 गाने गाए ।

'मैडम' ने टॉप एक्टर के साथ किया काम

कानन देवी को फिल्म इंडस्ट्री में 'मैडम' कहा जाता था, ये उस समय बहुत बड़ा सम्मान माना जाता था। हिंदी सिनेमा में कानन देवी ने दिग्गज एक्टर केएल सहगल, पंकज मलिक, प्रथमेश बरुआ, पहाड़ी सान्याल, छवि बिस्वास और अशोक कुमार के साथ भी काम किया ।

कानन देवी ने की तीन शादियां

कानन देवी ने साल 1940 में अशोक मैत्रा से शादी की, जो लंबी नहीं चल सकी, 1945 में दोनों ने तलाक ले लिया । इसके बाद साल 1949 में कानन देवी ने हरिदास भट्टाचार्जी से शादी की, जो उस समय बंगाल के गवर्नर के एडीसी थे । हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव के बाद उन्होंने साथ रहना गंवारा नहीं किया। कथित तौर पर उन्होंने एक फैन से भी शादी की थी।   17 जुलाई 1992 को 76 वर्ष की आयु में कानन देवी की मृत्यु हो गई ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit