जब इस हसीना ने जड़े थे शाहरुख खान को लगातार थप्पड़, फिर जो हुआ वो काफी भयानक था

Published : Jul 17, 2023, 09:18 AM ISTUpdated : Jul 17, 2023, 10:28 AM IST
Suchitra Krishnamoorthi Slap Shahrukh Khan

सार

Suchitra Krishnamoorthi Slap Shahrukh Khan. 1994 में आई फिल्म कभी हां कभी ना में सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने एक सीन में शाहरुख खान को लगातार थप्पड़ मारे थे। उसके बाद क्या हुआ, ये किस्सा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुचित्रा से शेयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच उनसे जुड़ा एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जो फिल्म कभी हां कभी ना (Kabhi Haan Kabhi Naa) से जुड़ा है। यह फिल्म 1994 में आई थी। फिल्म की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक सीन में उन्होंने शाहरुख को लगातार थप्पड़ जड़े थे और फिर जो हुआ वो सोच एकदम परे थे। आपको बता दें कि यह फिल्म शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों की है और उनकी पसंदीदा मूवीज में से एक है।

फूट-फूटकर रोने लगी थी सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया- कभी हां कभी ना फिल्म में एक सीन था, जहां उन्हें शाहरुख खान को थप्पड़ मारना था। लेकिन उस सीन के लिए इतने टेक हुए कि वह फूट-फूटकर रोने लगीं थी। उन्होंने याद करते हुए आगे कहा कि डायरेक्टर कुंदन शाह एक बहुत ही रियल सीन चाहते थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रही थी। मैंने सोचा मैं कि किसी को थप्पड़ कैसे मार सकती हूं। सुचित्रा ने कहा, शाहरुख एक बेहतरीन एक्टर है और उन्होंने सीन को काफी अच्छे से संभाला। हालांकि, मेरे लिए यह तब तक कठिन था जब तक कि कुंदन शाह को उनका मनपसंद शॉर्ट नहीं मिला।

गौरी खान भी मौजूद रहती थी सेट पर

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया- जब हम कभी हां कभी ना की शूटिंग कर रहे थे तब शाहरुख खान की नई-नई शादी हुई थी और गौरी खान अक्सर सेट पर आती थीं। सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख, उनकी बजाए गौरी की तरफ ज्यादा देखते थे और यही कारण है कि उनकी आंखों में प्यार इतना रियल लगता था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान शाहरुख अक्सर उनकी जगह गौरी को इमेजिन करते थे और इससे उनका किरदार सुनील रियल नजर आता था।

शाहरुख खान हुए थे इमोशनल

फिल्म कभी हां कभी ना की एनिवर्सरी के दौरान शाहरुख खान ने इसके बारे में एक पोस्ट शेयर की थी और कहा था कि उन्हें कुंदन शाह की याद आती है। उन्होंने लिखा था, "उस पड़ाव पर...उस उम्र में...कच्चा...अनियंत्रित...अपरिभाषित है...भारत में बेस्ट आर्टिस्ट और क्रू से घिरा हुआ और एक निर्देशक जिसे मैं हर दिन याद करता हूं! मुझे सिखाया कि कभी-कभी आप हार जाते हैं, लेकिन बाकी सब कुछ जीतो...मुझे यकीन है कि कहीं न कहीं, कुछ दुनिया सुनील ने भी जीती है!!''

ये भी पढ़ें...

भोजपुरी का इकलौता हीरो, जो साउथ और बॉलीवुड में भी छाया

धर्मेंद्र नहीं इस एक्टर से चोरी-छुपे शादी कर रही थी हेमा मालिनी, ऐसे बिगड़ा मंडप में फेरे लेने का प्लान

बवाल है Ramayan के रामानंद सागर की पड़पोती का फिगर, देखें 8 SEXY PIX

सबसे ज्यादा Fees लेने वाले डायरेक्टर्स, TOP 10 में NO. 1 पर इनका नाम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO