फर्जी हैं 'पठान' की कमाई के आंकड़े? शाहरुख़ खान की दोस्त काजोल ने उठाया सवाल

Published : Jul 16, 2023, 09:46 PM ISTUpdated : Jul 16, 2023, 09:48 PM IST
Shah Rukh Khan Movie Pathaan

सार

शाहरुख़ खान ने फिल्म 'पठान' से 4 साल बाद बतौर लीड हीरो बड़े पर्दे पर कमबैक किया। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। लेकिन काजोल की मानें तो उन्हें फिल्म की कमाई पर संदेह है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक 2023 की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है। एसआरके की दोस्त और कई फिल्मों में उनकी को-स्टार रहीं काजोल (Kajol) की मानें तो उन्हें 'पठान' की कमाई पर भरोसा नहीं है। शायद यही वजह है कि एसआरके से इस फिल्म की असली कमाई उजागर करने के लिए कहा है। काजोल ने एक इंटरव्यू में मजाक में ही सही यह बात कही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद इंटेरनेट यूजर काजोल पर भड़ास निकाल रहे हैं।

काजोल ने अपने बयान में क्या कहा?

दरअसल, काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द ट्रायल' (The Trial) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू ले रहे फिल्म पत्रकार अविनाश पाल सिंह ने जब काजोल से पूछा कि वे शाहरुख़ खान से क्या सवाल करना चाहेंगी? तो काजोल पहले कुछ समय तक इसके बारे में सोचा और फिर दिलचस्प अंदाज़ में बोलीं, "मैं उनसे पूछूंगी कि पठान ने असल में कितनी कमाई की?" उनकी यह बात सुनकर ना केवल काजोल, बल्कि वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।"

इंटरनेट यूजर्स ऐसे निकाल रहे काजोल पर भड़ास

काजोल का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह शेड है या कॉम्प्लीमेंट।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "क्या वह करन जौहर से पूछेगी कि ब्रह्मास्त्र ने वाकई कितनी कमाई की?" एक यूजर ने लिखा है, "सारी चीटिंग हटा कर भी अजय की हर फिल्म से ज्यादा ही होगा।" काजोल के बयान पर कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने उन्हें लताड़ लगाई है। उन्होंने लिखा है, "अगर काजोल को 'पठान' के बिजनेस पर डाउट है तो उन्हें यह बात शाहरुख़ खान से नहीं अपने जीजा आदित्य चोपड़ा से पूछनी चाहिए। क्योंकि 'पठान' के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं, शाहरुख़ खान नहीं और किसी फिल्म का बिजनेस देना प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी होती है, एक्टर की नहीं। वे अपनी बहन रानी से भी पूछ सकती हैं।"

 

 

‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतने कमाए

बात 'पठान' की करें तो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

और पढ़ें…

भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत ने एक साथ साइन की 5 फ़िल्में, इस प्रोडक्शन हाउस संग मचाएंगे तहलका

शाहरुख़ खान की 'जवान' में विलेन क्यों बना साउथ का यह स्टार? खुद बताई असली वजह

परिणीति चोपड़ा के छोटे से बैग की कीमत 2 लाख से ज्यादा, लोग बोले- 200 रुपए में इससे अच्छा मिलता है

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें