क्यों 29 साल बाद काजोल ने तोड़ा No Kissing रूल ? 2 बार इन हीरोज के साथ कर चुकी हैं लिपलॉक

Why Kajol Breaks No Kissing Rule. वेब सीरीज द ट्रायल को लेकर काजोल जमकर सुर्खियों बटोर रही है। दरअसल, सीरीज में उनकी एक्टिंग तो कमाल की है, लेकिन इसमें उनका किस सीन ज्यादा वायरल हो रहा है। अब सवाल है कि उन्होंने अपना किस रूल क्यों तोड़ा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल (Kajol) हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज द ट्रायल (The Trial) में लीड रोल में नजर आईं। इस सीरीज में उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल ने वेब सीरीज में वकील का दमदार रोल प्ले किया है। वेब सीरीज में अपने रोल के अलावा काजोल किसिंग सीन को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज में उन्होंने अपने को स्टार अली खान के साथ किस दिया है। बता दें कि काजोल ने करीब 29 साल बाद अपनी नो किसिंग रूल को तोड़ा है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म बेखुदी में किस सीन दिया था, जो 1992 में आई थी। इसके बाद उन्होंने 1994 में आई फिल्म ये दिल्लगी में अक्षय कुमार के साथ किस सीन किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने किस सीन ना करने क कसम खाई थी।

काजोल ने क्यों तोड़ा Kiss रूल

Latest Videos

आपको बता दें कि हाल ही में नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज 2 में काजोल नजर आई थीं। इसके बाद वह डिज्नी हॉट स्टार की वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आईं। दोनों में ही उनके काम की तारीफ हो रही है। वेब सीरीज द ट्रायल में काजोल का किस सीन जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। सीरीज के एक सीन में एक्टर अली खान, काजोल को जबरन किस करते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने काजोल के एक्स ब्वॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया है। सीरीज में जिशु सेनगुप्ता ने काजोल के पति का किरदार निभाया है। बता दें कि काजोल ने सीरीज के दो अलग-अलग एपिसोड में अपने एक्टर्स अली खान और जिशु सेनगुप्ता को किस किया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल ने 29 साल बाद अपना नो किसिंग रूल इसलिए तोड़ा क्योंकि वह अपनी इमेज बदलना चाहती है।

1992 में इस फ्लॉप फिल्म से किया था काजोल ने डेब्यू

काजोल में महज 16 साल की उम्र में 1992 में फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, दूसरे फिल्म बाजीगर में उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और काजोल पलभर में स्टार बन गई। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने करन अर्जुन, कुछ कुछ होता है, गुप्त, प्यार किया तो डरवना क्या, प्यार तो होना ही था, माई नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम जैसी हिट फिल्मों में काम किया। अजय देवदन से शादी और दो बच्चों की मां बनने के बाद काजोल में फिल्में करना कम कर दिया था। अब भी वह साल में 1-2 फिल्में ही करतीं हैं।

 

ये भी पढ़ें...

सबसे ज्यादा Fees लेने वाले डायरेक्टर्स, TOP 10 में NO. 1 पर इनका नाम

अगर अपना लिया कैटरीना कैफ का ये फंडा तो 40 की उम्र में दिखेंगी 20 की

सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS

कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah