
एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के पॉलिटिक्स ज्वाइन की खबर तेजी से फैल रही है। इस खबर के बाद हर कोई अभिषेक को लेकर अपनी राय दे रहा है, लेकिन क्या वह वाकई में पिता अमिताभ बच्चन की तरह राजनीति में आ रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अभिषेक, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और बिग बी की तरह इलाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इन सब बातों में कितनी सच्चई है, इसकी भी जानकारी सामने आ गई है। ईटाइम्स ने एक सूत्र से बात की जिसने कहा, 'यह पूरी तरह से झूठ है।' इसके साथ ही अब यह पुष्टि हो गई है कि ये अटकलें और खबरें झूठी हैं। इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है।
राजनीति में करियर बनाने को लेकर बोले थे अभिषेक बच्चन
आपको बता दें कि इससे पहले 2013 में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने राजनीति में करियर बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "मेरे माता-पिता राजनीति में रहे हैं, लेकिन मैं खुद को ऐसा करते हुए नहीं देखता। मैं स्क्रीन पर भले ही एक राजनेता की भूमिका निभा सकता हूं, लेकिन असल जिंदगी में यह बहुत बड़ी बात है। मैं इसमें कभी नहीं आऊंगा।" आपको बता दें कि अभिषेक ने फिल्म सरकार 2 और दसवीं जैसी फिल्मों में राजनेता का किरदार निभाया है।
अभिषेक बच्चन के पास हैं ढेरों प्रोजेक्ट
इसी बीच आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन के पास इस वक्त ढेरों प्रोजेक्ट है, जिसपर वे काम कर रहे हैं। हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, "साल के पहले छह महीनों में मैंने दो फिल्में पूरी कीं। पिछले 3-4 साल मेरे बहुत बिजी रहे। हमने 'एसएसएस 7' नाम की एक फिल्म बनाई है, जिसे मैंने पर्सनली जज किया। इस तरह का काम हिंदी में 40-50 सालों से नहीं किया गया है। मुझे लगता है कि दत्त साहब ने 50 या 60 के दशक में ऐसा किया था। मेरे पास एक महीने की छुट्टी थी, मैं चेन्नई गया और हमने उस फिल्म की शूटिंग की। हम पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी चरण में हैं और उसके बाद हम इसे रिलीज करेंगे। 'घूमर' भी रिलीज के लिए तैयार है। मैंने इस साल की शुरुआत में एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ एक फिल्म पूरी की और कुछ महीनों में यह तैयार हो जाएगी। मैंने अभी रेमो डिसूजा के साथ एक फिल्म पूरी की है। अगस्त में, मैं शूजीत सरकार के साथ अपनी अगली फिल्म शुरू करूंगा। अगले साल मैं कई बैक-टू-बैक फिल्में दूंगा।"
ये भी पढ़ें...
अगर अपना लिया कैटरीना कैफ का ये फंडा तो 40 की उम्र में दिखेंगी 20 की
सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS
कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी