शाहरुख, सलमान खान ने दुश्मनी खत्म करने के बाद इस शख्स को खिलाई थी बिरयानी, रैपर ने बताई उस रात की कहानी

बादशाह ( Badshah ) ने एक नए पॉडकास्ट में शाहरुख खान और सलमान खान ( Shahrukh Khan, Salman Khan ) के बीच पैचअप के ठीक बाद उनकी मुलाकात के बारे में इंफर्मेशन शेयर की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  रैपर बादशाह ( Badshah ) ने हाल ही में सलमान खान और शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan and Salman Khan ) के बीच पैचअप होने के बाद उनसे मुलाकात के बारे में बात की थी । कथित तौर पर बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार्स के बीच विवाद हुआ था, कई सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही । हालांकि दोनों ने अपने मनमुटाव भुलाकर फिर से दोस्ती की राह पर आगे बढ़ने का फैसला किया था ।

सलमान और शाहरुख से मुलाकात पर बोले बादशाह

Latest Videos

सलमान और शाहरुख के पैचअप के बारे में बात करते हुए, रैपर बादशाह ने उस घटना को याद किया जब दोनों बड़े स्टार ने उन्हें बिरयानी खिलाई थी । बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार से मुलाकात की यादों को याद करते हुए रैपर बादशाह ने हाल ही में राज शामानी को अपने पॉडकास्ट में बताया, ''मैं शाहरुख खान और सलमान खान से एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर मिला था । दोनों के बीच काफी समय के बाद कॉम्प्रोमाइज हुआ था । 
बादशाह ने बताया कि मुझे अच्छे से याद है कि मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा था, 'शाहरुख सर आपको बुला रहे हैं।' मैं उनसे मिलने गया, सलमान सर भी वहां थे, वो आपस में बातें कर रहे थे, मैं वहीं खड़ा उनको देख रहा था। इसके बाद खाना परोसा गया और उन्होंने मुझे बिरयानी खिलाई । वे एक-दूसरे के साथ फनी मूड में अपने किस्से शेयर कर रहे थे।

कैटरीना कैफ के बर्थडे पर हुआ था विवाद

मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, साल 2008 में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बर्थडे की पार्टी में हुई एक घटना के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी । कथित तौर पर इस विवाद को भुलाकर उन्होंने 2013 में समझौता कर लिया था। सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती काफी पुरानी है। उन्होंने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है में साथ काम किया है।

ये भी पढ़ें-

अक्षय कुमार ने Chandrayaan 3 के लिए दी बधाई तो भड़के KRK, कहा- आपके वैज्ञानिक कनाडा में हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग