
एंटरटेनमेंट डेस्क. Aarya 3 Release Date. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जल्द ही 'आर्या सीजन 3' के साथ वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सुष्मिता ने इसका एक छोटा एनिमेटेड प्रोमो रिलीज किया है, जिसके बाद से फैन्स में एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है।
इस दिन रिलीज होगा 'आर्या सीजन 3'
सुष्मिता ने जो मोशन पोस्टर रिलीज किया है, उसमें शेर के पंजा मारने के बाद का निशान दिखाई दे रहा है। वहीं इस वीडियो को शेयर कर सुष्मिता ने लिखा है, 'शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है।' इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ये सिरीज 3 नवंबर को OTT पर रिलीज होगी। वहीं इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ, आर्या वापस आ गई है।' दूसरे ने लिखा, ‘शेरनी वापस आ रही है आर्या सीजन 3..नवंबर अब दूर नहीं।’
आपको बता दें सुष्मिता सेन को 'आर्या 3' की शूटिंग के समय हार्ट अटैक आ गया था, जिसके चलते उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। फिर इसके कुछ समय बाद वो सेट पर वापस लौटी थीं और उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की थी।
2020 में रिलीज हुआ था 'आर्या' का पहला पार्ट
सुष्मिता सेन ने 2020 में 'आर्या' के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया था। इस सीरीज में सुष्मिता के दमदार किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसकी पॉपुलैरिटी को देखकर मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट भी बनाया था और अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी जल्द स्ट्रीम करने वाले हैं। 'आर्या 3' में सुष्मिता सेन के साथ-साथ सिकंदर खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा वीर्ति वघानी, जो आर्या की बेटी बनी हैं और वीर वजिरानी जो आर्या के बेटे हैं, ये भी दमदार रोल में दिखाई देंगे। वहीं इनके अलावा कुछ और नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
और पढ़ें..
'संघर्ष 2' के सॉन्ग 'छुवला से..' में छाई खेसारी लाल-मेघाश्री की केमिस्ट्री, गाना रिलीज होते ही वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।