ससुराल में परिणीति चोपड़ा का हुआ भव्य स्वागत, आप भी देखिए सबसे पहला VIDEO

Published : Oct 06, 2023, 09:30 PM ISTUpdated : Oct 07, 2023, 09:37 AM IST
Parineeti Chopra Viral Video

सार

परिणीति चोपड़ा ने वायरल वीडियो में राघव चड्ढा के परिवार को दुनिया का सबसे बेहतर परिवार बताया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राघव के परिवार ने परिणीति का स्वागत किया। परिणीति-राघव इसमें मजेदार कपल गेम खेलते भी दिख रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा (Parineti Chopra Wedding) ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (AAP Leader Raghav Chadha)  से शादी की। यह शादी उदयपुर के लग्जरी होटल द लीला पैलेस (The Leela Palace, Udaipur) में हुई थी। परिणीति चोपड़ा की शादी के बाद अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ससुराल में एक्ट्रेस का स्वागत किस तरह हुआ। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में कहीं परिणीति और राघव को कपल गेम खेलते देखा जा सकता है तो कहीं वे मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं।

परिणीति चोपड़ा की सास के साथ बॉन्डिंग

परिणीति के वायरल वीडियो में सासू मां के साथ उनकी प्यारी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है। ससुराल में परिणीति का स्वागत ढोल बजाकर और आरती उतारकर किया जा रहा है। वीडियो के अंत में परिणीति राघव चड्ढा को गले लगा रही हैं और कह रही हैं, “यह दुनिया की सबसे अच्छी फैमिली है, क्योंकि उन्होंने मुझे रानी की तरह महसूस कराया।” एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “बहू वह रोशनी है, जो एक मां की जिंदगी में खुशियां लाती है। इतनी खूबसूरती के साथ किया गया बहू का स्वागत पहले कभी नहीं देखा गया। चड्ढा परिवार ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए सरप्राइज ढोल और सजावट का प्लान बनाया, जिसके बाद मिठाई बांटी गई और कुछ खेल भी खेले गए। जैसा कि परी ने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा परिवार। उन्होंने वाकई उन्हें रानी की तरह महसूस कराया।”

 

 

24 सितम्बर को हुई परिणीति-राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितम्बर को हुई। उदयपुर के द लीला पैलेस में उनकी शादी की रस्में हिंदू रिवाज के तहत पूरी की गईं। 25 सितम्बर को परिणीति और राघव परिवार समेत दिल्ली पहुंचे थे, जहां ससुराल में एक्ट्रेस का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति की फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उनके हीरो अक्षय कुमार हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान ने बनाया ऐसा धांसू रिकॉर्ड, आमिर खान, प्रभास सब छूट गए पीछे

बीमारी ने ऐसी कर दी आमिर खान के भांजे इमरान खान की हालत, पहचान पाना मुश्किल

PREV

Recommended Stories

Ramayan Universe की अगली फिल्म में सनी देओल की एंट्री, कैसा होगा रोल हुआ खुलासा
कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई