नितिन देसाई की मौत से शोक में डूबा बॉलीवुड, विवेक अग्निहोत्री, परिणीति चोपड़ा सहित इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की दुखद खबर से पूरा बॉलीवुड में शोक का माहौल है। इस खबर के वायरल होने के तुरंत बाद, कई बॉलीवुड सितारों ने उनकी मौत शोक जताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने ND स्टूडियो में खुदकुशी कर ली है ।  जिस स्टूडियो में उन्होंने मौत को गले लगाया ये 43 एकड़ में फैला हुआ है । इसमें कई मेगा बजट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है । नितिन देसाई ने अपनी मेहनत से इस स्टूडियो को तैयार  किया था।  वहीं  उनकी मौत पर कई सेलेब्स ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स ने नितिन देसाई के निधन पर जताया शोक

Latest Videos

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। इस खबर के वायरल होने के तुरंत बाद, कई बॉलीवुड सितारों ने उनकी मौत शोक जताया है।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा, "अपने सबसे प्यारे दोस्त नितिन देसाई की मौत के बारे में जानकर मैं निराश हूं। एक महान प्रोडक्शन डिजाइनर, एक व्यक्ति जिसने एनडी स्टूडियो बनाया... नितिन न केवल मुझे और पल्लवी को पसंद करते थे, उन्होंने हमेशा उन फिल्मों में भी मुझे सलाह दी है।

 

 

रितेश देशमुख ने किया याद

रितेश देशमुख ने भी नितिन की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “यह जानकर गहरा सदमा लगा कि #नितिनदेसाई, एक महान प्रोडक्शन डिजाइनर, जिन्होंने इंडियन सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, अब नहीं रहे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं ।

 

 

 

नील नितिन मुकेश और परीणिति चोपड़ा ने भी आर्ट डायरेक्टर की मौत पर अपनी गहरी  संवदनाएं जताई हैं।

 

 

 

 

नितिन देसाई ने बनाए भव्य सेट

नितिन देसाई ने देवदास का भव्य सेट बनाया तो जोधा अकबर,हम दिल दे चुके सनम के बड़े- बड़े सेटों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है । उन्होंने मिशन काश्मीर, स्वदेश के भी सेट बनाए, वहीं प्रेम रतन धन पायो ( Prem Ratan Dhan Payo) का सेट तो सलमान खान को इतना पसंद आया था कि वे बिना काम के घंटों इसमें बिताया करते थे । नितिन देसाई को अपने इस हुनर के लिए चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है ।


ये भी पढ़ें- 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता नितिन देसाई ने स्टूडियो में किया सुसाइड, विधायक ने बताई खुदकुशी की वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग