शाहरुख खान की Jawan के जिंदा बंदा ने रचा इतिहास, बना साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी सॉन्ग

Published : Aug 02, 2023, 08:51 AM IST
Shahrukh Khan Zinda Banda Creates History

सार

Shahrukh Khan Zinda Banda Creates History. शाहरुख खान की फिल्म जवान के गाने जिंदा बंदा ने इतिहास रच दिया है। यह सॉन्ग इस साल यानी 2023 का 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है। बता दें कि यह गाना हाल ही में रिलीज किया गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस साल अपनी फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। अब फैन्स उनकी फिल्म जवान (Jawan) को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। कुछ दिनों पहले जवान का प्रीव्यू टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे। इस धमाकेदार टीजर के बाद हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना जिंदा बंदा (Zinda Banda) रिलीज किया गया था, जिसने अब इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के महज 24 घंटे में ही इस गाने ने रिकॉर्ड बना दिया और यूट्यूब पर 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए। इस उपलब्धि के साथ, यह गाना अब 2023 में यूट्यूब पर सबसे बड़ा गाना बन गया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस उपलब्धि को फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा- इंटरनेट पर तूफान ला रहा है, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।

जिंदा बंदा गाने को लेकर क्रेजी हुए फैन्स

जवान के गाने जिंदा बंदा से जुड़ी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर होते ही फैंस ने इस पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- सब ठीक है, लेकिन प्लीज अनिरुद्ध एसआरके के लिए न गाएं। वोकल उनके लिए सही नहीं है। एक अन्य ने लिखा- यह शाहरुख खान की दुनिया है और हम बस इसमें रह रहे हैं। एक ने कमेंट किया- ये शाहरुख खान कुछ भी हो सकता है। यह गाना मेकर्स द्वारा सोमवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन अलग-अलग भाषाओं में जारी किया गया था। हिंदी में गाने के बोल जिंदा बंदा, तमिल में वंधा एडम और तेलुगु में धुम्मे धुलिपेला है। केवल एक दिन में 46 मिलियन का आंकड़ा सोशल मीडिया पर इस गाने ने छू लिया।

1000 डांसर्स के साथ नाचे शाहरुख खान

आपको बता दें कि फिल्म जवान के गाने जिंदा बंदा में शाहरुख खान करीब 1000 डांसर्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ये फीमेल डांसर्स अलग-अलग स्टेट से हैं। इस गाने को तैयार करने में मेकर्स ने करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जवान को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। 220 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में है। वहीं, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सीक्वल मूवीज, पर TOP 3 में बॉलीवुड नहीं

बस 10 दिन और देखने मिलेगा Bade Achhe Lagte Hain 3, जानें क्यों

जब फिल्मों में औरत बन छा गए 10 हीरो, 1 को पहचानना मुश्किल

देश का सबसे अमीर फिल्मी खानदान, जिसके आगे नहीं टिकते कपूर्स-बच्चन्स तक

 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO