राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता नितिन देसाई ने स्टूडियो में किया सुसाइड, विधायक ने बताई खुदकुशी की वजह

Published : Aug 02, 2023, 10:32 AM ISTUpdated : Aug 02, 2023, 12:14 PM IST
Art director Nitin Desai

सार

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी। स्थानीय विधायक महेश बल्दी के मुताबिक पैेसों की तंगी की वजह उनकी खुदकुशी का कारण हो सकती  है। 

 एंटरटेनमेंट डेस्क । आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी ।नितिन देसाई का आने वाले 9 अगस्त को जन्मदिन था, हालांकि इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सुसाइड कर लिया है। वह 57 वर्ष के थे। देसाई ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर' और 'लगान' सहित कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए भव्य सेट डिजाइन किए हैं । 

नितिन देसाई को 4 बार मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

नितिन देसाई बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने कई भव्य और आलीशान सेट तैयार किए हैं। उन्होंने लगान, देवदास, जोधा अकबर, मिशन काश्मीर, हम दिल दे चुके सनम, स्वदेश ( Lagaan, Devdas, Jodha Akbar, Mission Kashmir, Hum Dil De Chuke Sanam, Swadesh) और प्रेम रतन धन पायो, खारी ( Prem Ratan Dhan Payo, Khari ) जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था । देसाई को चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। देसाई को साल 2000 में हम दिल दे चुके सनम और 2003 में देवदास के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है।

विधायक ने बताई सुसाइड की वजह

कर्जत के विधायक ने महेश बल्दी ( Mahesh Baldi ) ने नितिन देसाई की मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई है। MLA ने कहा कि नितिन देसाई मेरे विधानसभा के निवासी थे । वे कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। शायद इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। अधिकारियों के मुताबिक वो जांच के बाद ही  नितिन देसाई की मौत के बारे में कोई जानकारी शेयर कर सकेंगे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद  इस मामले की डिटेल मीडिया को देगी । प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला लग रहा है। वहीं मीडिया की रिपोर्टस के मुताबिक नितिन देसाई पैसों की तंगी से जूझ रहे थे।  

ये भी पढ़ें- 

मां बनने के बाद भी Kalki Koechli को नहीं थी शादी में दिलचस्पी, देखें क्या चाहता था पार्टनर

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार