ईद की खुशियों पर चार चांद लगाते हैं ये गाने, बार-बार सुनने को हो जाएंगे मजबूर

29 जून को ईद ( Eid al-Adha 2023) का त्यौहार सेलीब्रेट किाया जा रहा है । इस मौके पर बॉलीवुड के शानदार गाने लोग जरुर सुनना पसंद करते हैं। यहां हमआपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । भारत में आज यानि 29 जून को ईद ( Eid al-Adha 2023) का पर्व मनाया जा रहा है । मुस्लिम इस दिन को कुर्बानी का त्यौहार मानते हैं । इस मौके पर जश्न भी होता है, जिसमें बॉलीवुड के शानदार गाने लोग जरुर सुनना पसंद करते हैं। इस खबर में आपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ईद के ये पॉप्युलर सॉन्ग आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे । जहां इबादत के साथ दिल को सुकून मिलता है।

सलमान खान अपनी फिल्में ईद, दीवाली पर रिलीज़ करने को प्रिपरेंस देते हैं। उनकी मूवी में सूफी और हंगामदार गाने होते हैं । इस ईद को यदि आप बेहद खास बनाना चाहते हैं तो बजरंगी भाईजान फिल्म के दो गाने जरुर अपनी लिस्ट में शामिल करियेगा।

Latest Videos

 बजरंगी भाईजान (2015), सॉन्ग- भर दे झोली मेरी मोहम्मद

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म में बेहतरीन कब्बाली को रिएक्रिएट किया गया है । ये हर मौके को खास बनाने का हुनर रखती है।

 

बजरंगी भाईजान सॉन्ग- आज की पार्टी मेरी तरफ से

बजरंगी भाईजान फिल्म का हर गाना सुपरहिट है, वहीं धूम धड़ाके के लिए 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' गाने को फुल साउंड में प्ले कर सकते हैं।

 

 किक (2014), सॉन्ग- जुम्मे की रात

सलमान खान की किक फिल्म का जुम्मे की रात गाना किसी का भी मूड बदल सकता है। मीका सिंह ने इसे अपनी आवाज़ से जिस अंदाज़ में तराशा है, वो काबिले तारीफ है। वहीं पलक मुच्छाल ने भी उसी अंदाज़ को पकड़ा है।

तुमको ना भूल पाएंगे (2002), मुबारक ईद मुबारक

ईद को सेलीब्रेट करने के लिए सलमान खान की फिल्म का एक और गाना आपको जरुर पसंद आएगा । तुमको ना भूल पाएंगे फिल्म का गाना ईद मुबारक तो इस त्यौहार पर पेंटेट सॉन्ग बन चुका है । इस गाने में सोनू निगम के साथ अरविंदर सिंह और स्नेहा पंत ने अपनी आवाजें मिलाई हैं ।

 

माय नेम इज खान (2010), सॉन्ग नूर ए खुदा

सलमान खान ही नहीं बॉलीवुड किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान भी अपने जोशीले अंदाज़ वाले गानों से ईद की खुशियों को दुगुना कर देते हैं। उनकी फिल्म माय नेम इज खान का नूर ए खुदा सॉन्ग शाहरुख और काजोल पर पिक्चराइज किया गया है । इस गीत को अदनान सामी, शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाजें दी हैं।

 

जोधा अकबर (2008), ख्वाजा मेरे ख्वाजा

ईद के मुबारक मौके पर ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय स्टारर मूवी जोधा अकबर का ख्वाजा मेरे ख्वाजा आपको अल्लाह की इबादत करने में मददगार साबित होगा ।

 

कुर्बानी ( 1980), कुर्बानी- कुर्बानी

ईद के मौके पर कुर्बानी फिल्म का सॉन्ग कुर्बानी कुर्बानी अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी सॉन्ग भी बहुत पसंद किया जाता है। पुराने ज़माने के लोगों के तो ये गाना ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है।

 

इसके अलावा भी कई सूफी गाने है जो ईद की खुशियों पर चार चांद लगा सकते हैं।  

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts