Satyaprem Ki Katha Twitter Review: छा गई कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी की फिल्म, लोग बोले- सुपरहिट

Published : Jun 29, 2023, 11:48 AM IST
satyaprem ki katha twitter review

सार

Satyaprem Ki Katha Twitter Review:कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने वालों ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। लोगों का कहा है कि फिल्म सुपरहिट होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुरुवार को बकरीद के मौके पर फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)  सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म को देखने दर्शकों की उमड़ पड़ी है। फिल्म देखने वाले सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक ने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू करते हुए जमकर तारीफ की और लिखा- ये मूवी ब्लॉकबस्टर होगी। एक ने इंटरवल में ट्वीट कर लिखा- #SatyaPremKiKatha इंटरवल, ये वाकई बेहतरीन फिल्म है, इसमें गंभीर विषय पर चर्चा है, यह एक ब्लॉकबस्टर है, @sameervidwans #KiaraAdvani के साथ #KartikAaryan शानदार हैं।

 

 

Satyaprem Ki Katha पर ऑडियंस के रिव्यू

सत्यप्रेम की कथा देखने वाले सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है। #KartikAaryan #SatyaPremKiKatha. एक अन्य ने लिखा- सत्यप्रेम की कथा देखी, एक बेहतरीन लव स्टोरी, जिसने दिल जीत लिया। कियारा का लुक गजब का है। कार्तिक और कियारा की केमेस्ट्री पसंद आई। मज्जा आवी गई। एक ने लिखा- कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री के क्या कहने, दमदार म्यूजिक और रोमांस। कुल मिलाकर फिल्म ब्लॉकबस्टर। एक बोला- फिल्म काफी सीरियल मुद्दे पर नजर डालती है। एक ने लिखा- आपकी स्क्रीन प्रेजेंस अमेजिंग है @advani_kiara आपने स्क्रीन पर आग लगा दी... #SatyaPremKiKatha, लव यू। इसी तरह अन्य ने भी रिएक्ट किया।

 

 

 

 

पहले दिन 7-8 करोड़ कमा सकती है Satyaprem Ki Katha

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म Satyaprem Ki Katha पहले दिन करीब 7-8 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। क्रिटिक्स का कहना कि कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की जोड़ी को भूल भुलैया 2 में काफी पसंद किया गया था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सत्यप्रेम की कथा भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी। हालांकि, क्या कुछ होता है और फिल्म कितनी कमाई करती है, यह तो शुक्रवार को आंकड़े सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

 

 

 

 

 

 

Satyaprem Ki Katha की स्टारकास्ट

Satyaprem Ki Katha में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं। डायरेक्टर समीर विद्वांस की फिल्म में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया भी है। इसके प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स है।

 

ये भी पढ़ें...

अक्षय-ट्विंकल से शाहरुख-गौरी तक, 8 जोड़ियों की उड़ चुकी तलाक की अफवाह

55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT

कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड