Exclusive: सत्यप्रेम की कथा के सांग 'नसीब से' की दिलचस्प कहानी, गीतकार एएम तुराज़ ने सुनाया किस्सा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज हुई है। फिल्म का एक गाना 'नसीब से' ट्रेंड में हैं। इसे 90 के दशक की 'मेलोडी सांग' की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस गाने को लिखा है एएम तुराज़ ने।

मुंबई. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज हुई है। इसके गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म का एक गाना 'नसीब से' ट्रेंड में हैं। इसे 90 के दशक की 'मेलोडी सांग' की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस गाने को लिखा है एएम तुराज़ ने। गुजारिश, उड़ी, चक्रव्यूह, बाजीराव मस्तानी, पदमावत, बदला, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों के हिट गीत लिख चुके तुराज़ ने Asianetnews हिंदी से शेयर की 'नसीब से' के लिखने की कहानी...

सत्यप्रेम की कथा रिलीज और सांग 'नसीब से' का आइडिएशन

Latest Videos

तुराज़ बताते हैं-"ये जो गाना है, इसे मैंने धुन पर लिखा है। इस गाने की धुन पहले ही फाइनल की जा चुकी थी। सिचुएशन पर यह सांग लिखा गया। इसमें जो भी आइडिया आया वो सिचुएशन को देखकर था।"

'नसीब से' को 90 के दशक के मेलोडी सांग की तर्ज पर रचा गया है। तुराज़ कहते हैं-"बिलकुल, क्योंकि मेलोडी कभी मर नहीं सकती है। वापस घूमकर मेलोडी आ रही है। लोगों ने इस गाने को बहुत पसंद किया है। यह एक बहुत खूबसूरत गाना है। इसे लिखकर मुझे बड़ा मजा आया। बहुत अच्छी सिचुएशन थी। प्योर रोमांटिक है। मुझे रोमांटिक गाना लिखने में बड़ा मजा आता है।"

गाने में करेक्शन को लेकर तुराज़ ने खुलासा किया-"इसे बहुत अधिक रीराइट नहीं करना पड़ा। एक-दो बार ही रीराइट हुआ। क्योंकि रोमांटिक गाने की सिचुएशन लगभग पता ही होती है, सबको। वो ऐसी होती है कि उसमें हम लोगों का पॉइंट आफ व्यूह(दृष्टिकोण) थोड़ा चल जाता है। बाकी मुझे पता था कि रोमांटिक सांग में क्या लिखना है।"

सत्यप्रेम की कथा और गीतकार एएम तुराज़ का क्रिएशन

तुराज़ ने कहा-"इस गाने के कम्पोजर आदित्य देव की वाइफ मुझे जानती हैं, मेरे काम को जानती हैं। उन्हीं के जरिये मुझे इस गाने को लिखने के लिए अप्रोच किया गया था। इस गाने को लेकर लोगों को अच्छा रिस्पांस मिला है। करीब 30-40 मिलियन लोग उसे सुन चुके हैं।"

बता दें कि 'नसीब से' को पायल देव और विशाल मिश्रा ने गाया है। इसे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। इसका संगीत आदित्य देव ने दिया है। फिल्म के डायरेक्टर समीर विदवान्स हैं।

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से एएम तुराज़ का कनेक्शन

तुराज़ बताते हैं कि उनक नेक्स्ट प्रोजेक्ट संजय लीला भंसाली की वेब सीरिज 'हीरामंडी' है। “यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। भंसाली जी के यहां म्यूजिक पर मेहनत से काम होता है और बहुत अच्छा काम होता है। भंसाली जी के साथ मैं पिछले 10-12 साल से जुड़ा हूं। उनके साथ मेरी पहली फिल्म गुजारिश थी। बाजीराव मस्तानी, पदमावत थी, फिर गंगूबाई काठियावाड़ी थी। इसलिए मुझे थोड़ा-सा उनका स्टाइल पता है। वो क्या चाहते हैं, मैं जल्दी अडॉप्ट कर लेता हूं। इतने साल से अच्छी ट्यूनिंग हो चुकी है उनसे। कुछ और प्रोजेक्ट हैं, लेकिन अभी आफिशियली खुलासा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि टाइटल वगैरह चेंज होते रहते हैं।”

यह भी पढ़ें

सुभाष घई दिखाएंगे सिनेमा में 'मोदी मैजिक'

Exclusive: सामने आईं गहना वशिष्ठ के बॉयफ्रेंड की तस्वीरें, राज कुंद्रा 'पोर्न वीडियो कांड' में जेल से निकालने में की थी मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट