
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) की मां का 20 जून को 72 साल की उम्र में निधन हो गया था। विनीत ने बुधवार को मां के निधन की जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने मां की फोटो के साथ में टूटे हुए दिल वाले इमोजी को शेयर कर लिखा- "अम्मा (15 नवंबर 1951 - 20 जून 2023)।" अपने इंटरव्यूज में विनीत बता चुके हैं कि कैसे उनकी मां उनके पिता से पूछती थी कि 'आपने मुझे पढ़ने की इजाजत क्यों नहीं दी?' हालांकि उनकी मां यह बात मजाक में कहती थी, लेकिन विनीत ने इसे एक अलग तरह से देखा था।
विनीत कुमार सिंह ने शेयर किए थे एक्सपीरियंस
विनीत कुमार सिंह ने कुछ इंटरव्यूज में बताया था कि जब उनके पेरेंट्स ने अपना परिवार शुरू कर दिया था तब उनकी मां बच्चों की देखभाल और उनको पालने में बिजी रहतीं थीं। उन्होंने अपने जीवन का वह समय खो दिया और जब भी वह किसी स्कूल के प्रिंसिपल या प्रोफेसर को देखती थी, तो उन्हें लगता था कि 'मैं उसकी तरह हो सकती थी।' इस बात ने विनीत को गहराई से प्रभावित किया और उन्होंने इसके लिए अपना एक लक्ष्य बनाया। उन्होंने कहा कि ये कुछ करने के बारे में था जो आप चाहते हैं, चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो।
राजपूत फैमिली से है विनीत कुमार सिंह
यूपी वाराणसी में जन्मे विनीत कुमार सिंह एक राजपूत फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 2018 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्कबाद से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए उन्हें 2 अवॉर्ड्स भी मिले थे हालांकि, मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। विनीत ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने पिता, हथियार, इशक, गौरी तेरे गांव में, गैंग ऑफ वासेपुर, जन्नत जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। मुक्केबाज के बाद विनीत दास देवी, गोल्ड, सांड की आंख, गुजन सक्सेना एक कारगिल गर्ल, सिया जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें...
अक्षय-ट्विंकल से शाहरुख-गौरी तक, 8 जोड़ियों की उड़ चुकी तलाक की अफवाह
55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT
कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट