सनी देओल 22 साल बाद बड़े पर्दे पर तारा सिंह बनकर लौट रहे हैं। फिल्म के टीजर के बाद अब इसके पहले गाने 'उड़ जा काले कांवा' का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। गाना 29 जून को रिलीज होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' (Gadar 2) के पहले गाने 'उड़ जा काले कांवा' (Udd Jaa Kaale Kaava) का टीजर सामने आ गया है। गाने में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की झलक देखने को मिल रही है। दोनों का वही अंदाज़ है, जो 22 साल पहले फिल्म के पहले पार्ट 'ग़दर : एक प्रेम कथा' में था। फिल्म की प्रोडक्शन कंपंनी ने गाने का टीजर जारी करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "उस प्रेम कहानी के लिए तैयार हो जाइए, जो समय से परे है।"
लोगों को पसंद आया 'ग़दर 2' के गाने का टीजर
'उड़ जा काला कांवा' का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। लोग वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने मजे लेते लिखा है, "ये कौवा भी बड़ा बदतमीज है। 22 साल हो गए, अभी भी उड़ ही रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "दिल को सुकून देने वाला सॉन्ग।" एक यूजर ने लिखा है, "यह सॉन्ग नहीं, यह एक इमोशन है। जब सुनता हूं, दिल भर आता है।" एक यूजर का कमेंट है, "यह गाना कभी पुराना नहीं होता, मैं निश्चित तौर पर यह फिल्म देखने वाला हूं।"
29 जून को रिलीज होगा पूरा गाना
'ग़दर 2' का 'उड़ जा काले कांवा' सॉन्ग 29 जून को रिलीज किया जाएगा। इस गाने को आवाज़ उदित नारायण ने दी है, जिन्होंने इसका पिछला वर्जन भी गाया था। हालांकि, गाने के टीजर पर कमेंट करते लोग दावा कर रहे हैं कि इस गाने को जुबिन नौटियाल गाने वाले थे। वे कमेंट बॉक्स में यह भी पूछ रहे हैं कि जुबिन वाला वर्जन कब रिलीज किया जाएगा। अब यह तो गाना आने के बाद ही पता चलेगा कि मेकर्स इस गाने में क्या ट्विस्ट देने वाले हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी 'ग़दर 2'
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2001 में आई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा की अहम भूमिका होगी।
और पढ़ें…
हार्दिक-नताशा ने दिए ऐसे पोज कि भड़क उठे लोग, बोले-शर्म नाम की चीज है?
कौन हैं 'आदिपुरुष' के कुंभकर्ण? प्रभास संग 'बाहुबली' में भी दिख चुके