Satyaprem Ki Katha Box Office Prediction: पहले दिन इतना कमा सकती है कार्तिक आर्यन- कियारा अडवाणी की फिल्म

Published : Jun 29, 2023, 07:54 AM ISTUpdated : Jun 29, 2023, 09:53 AM IST
Satyaprem Ki Katha Prediction

सार

Satyaprem Ki Katha Prediction: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आपको बताते हैं यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करेंगी। इससे पहली दोनों भूल भुलैया 2 में नजर आए थे और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा अडवाणी ( Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म एक बार फिर बॉलीवुड में रोमांस और रोमांटिक फिल्मों के दौर को वापस लाएगी, ऐसा कहा जा रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या फिल्म की स्टार कास्ट और रोमांटिक जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होगी। इन सबको देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करीब 7-8 करोड़ की कमाई करेगी।

Satyaprem Ki Katha एडवांस बुकिंग

सत्यप्रेम की कथा के एडवांस बुकिंग के आंकड़े जो सामने आए है, वह काफी अच्छे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक-कियारा की फिल्म पहले दिन 7-9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, फिल्म की कमाई पर रिव्यूज का काफी असर पड़ता है। अच्छे रिव्यूज की वजह से फिल्म के कलेक्शन के ग्राफ में ग्रोथ देखी जा सकती है। आपको बता दें कि इसी जोड़ी यानी कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 185 करोड़ के करीब रहा था। अब देखना यह है कि कपल की फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखाती है।

कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इसी साल आई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म के रीमेक को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी और बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने में नाकाम रही थी। वहीं, कियारा अडवाणी की आखिरी फिल्म जुग जुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कहा जा रहा है कि सत्यप्रेम की कथा को शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से काफी फायदा हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें…

55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT

कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट

आदिपुरुष विवाद के बीच प्रभास की चांदी, इस मामले में RRR से होगी टक्कर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी