- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Exclusive: सामने आईं गहना वशिष्ठ के बॉयफ्रेंड की तस्वीरें, राज कुंद्रा 'पोर्न वीडियो कांड' में जेल से निकालने में की थी मदद
Exclusive: सामने आईं गहना वशिष्ठ के बॉयफ्रेंड की तस्वीरें, राज कुंद्रा 'पोर्न वीडियो कांड' में जेल से निकालने में की थी मदद
सोशल मीडिया एनफ्लूएंसर फैजान अंसारी से 'फिल्मी निकाह' के कारण कंट्रोवर्सी में घिरीं गहना वशिष्ठ ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड का खुलासा कर दिया है। Asianetnews हिंदी के साथ गहना ने अपने बॉयफ्रेंड राम वाधवा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

मुंबई. सोशल मीडिया एनफ्लूएंसर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) से 'फिल्मी निकाह' के कारण कंट्रोवर्सी में घिरीं गहना वशिष्ठ ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड का खुलासा कर दिया है। Asianetnews हिंदी के साथ गहना ने अपने बॉयफ्रेंड राम वाधवा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। राम वाधवा मुंबई के एक बिजेसमैन हैं, जिन्होंने 'राज कुंद्रा अश्लील वीडियो कांड' में गहना वशिष्ठ की बहुत मदद की थी। पढ़िए गहना ने क्या बड़े खुलास किए हैं?
गहना ने कहा-मुझे राम शादी.कॉम पर मिला था। ये मुझे 2011 से जानता था। ये तभी से मुझे twitter, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा था। हालांकि मैं इंस्ट्राग्राम पर 2015 पर आईं, लेकिन फेसबुक पहले से था। लेकिन कभी उससे मेरी बातचीत नहीं हुई थी।
गहना के अनुसार, राम वाधवा ने शादी.कॉम पर अपना अकाउंट बना रखा था। तब मैं उस पर अपने लिए लड़का ढूंढ़ रही थी। तब राम से मेरी पहली मुलाकात हुई थी। उसके बाद हम दोनों साथ में शिर्डी गए। वहीं से हम दोनों की अच्छे से बॉन्डिंग हो गई।
गहना ने खुलासा किया-मैं राम के घर में जाकर रही भी हूं। उनके पैरेंट्स के साथ भी रही हूं। तभी मेरा राज कुंद्रा वाला मैटर हो गया।
गहना के मुताबिक, राज कुंद्रा वाले मैटर में जब पुलिस ने मुझे घर से उठाया, तब मुझे किसी को भी कॉल नहीं करने दिया गया। पुलिस ने जब मुझसे फैमिली का नंबर मांगा था, तब मैंने राम का नंबर दे दिया था।
गहना ने बताया-जब मैं जेल में थी, तब राम ने बकायदा मुझे हर महीने साढ़े हजार रुपए जेल में भेजे। जेल मेन्युअल के अनुसार, कैदी हर महीने घर से मनी ऑर्डर के जरिये इतने पैसे मंगवा सकता है।
गहना ने स्वीकार कि बेल के लिए एडवोकेट से फॉलो करना आदि सबकुछ राम ने ही किया। मेरे पास कोई वकील नहीं था, राम ने ही यह अरेंजमेंट किया।
गहना ने बताया-मैं 22 जून, 2021 को जेल से बाहर आई थी, हालांकि बेल 18 जून को हो गई थी। जब मैं जेल से निकली, तो राम केक लेकर आया था। भायकला जेल के बाहर मैंने साथ में केक काटा। ये हमेशा मेरे साथ रहा।
गहना के अनुसार, राम मेरे अकाउंट में पैसे डालता रहा। इसने मुझे हर तरीके से सपोर्ट किया। गहना ने कहा कि जब राज कुंद्रा अरेस्ट हो गए, तब भी राम ने मेरा हर तरह से सपोर्ट किया।
गहना ने कहा-मैं बहुत परेशान थी। मैंने एक-डेढ़ साल तक कोई काम नहीं किया। तब मैं इसके घर में जाकर रही। मेरी जिंदगी की छोटी-छोटी चीजें राम ने पूरी कीं। गहना ने बताया कि राम उल्लासनगर में रहता है। वो एक बिजनेसमैन है। इसके पिता नंदलाल वाधवा हैं। ये प्रॉपटी की खरीद-फरोख्त करते हैं। अगर मेरी जिंदगी में राम नहीं आता, तो पता नहीं मैं जेल से बाहर आ पाती या नहीं।
मुझे जून 2011 को शुगर का पता चला था। मैं जब जेल में थी, तब मुझे इन्सूलिन लगते थे। ये इंजेक्शन जेल में उपलब्ध नहीं कराए जा सकते थे। एक इन्सूलिन करीब 2200 रुपए का आता था। यह 15 दिन चलता था। ये जेल से परमिशन लेकर मुझे पहुंचाता था। जेल मैं मेरा भाई मुझसे मिलने आया था, तब मैंने उसे राम का ही नंबर दिया था। चूंकि राम से मेरी शादी नहीं हुई, इसलिए वो मुझसे नहीं मिल सकता था।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाने का आरोप लगा था। उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गहना वशिष्ठ भी आरोपी हैं। हालांकि गहना ने राज कुंद्रा पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था।
गहना वशिष्ठ फैजान अंसारी से अपनी झूठे निकाह के कारण विवादों में हैं। पहले गहना ने दावा किया था कि उन्होंने निकाह कर लिया है। लेकिन बाद में कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म की शूटिंग का सीन था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।