22 साल फिर दिखा तारा-सकीना में प्यार, Gadar 2 का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' रिलीज, Watch Video

Published : Jun 29, 2023, 01:00 PM ISTUpdated : Jun 29, 2023, 01:24 PM IST
gadar 2 song udd jaa kaale kaava out

सार

Gadar 2 Song Out. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' गुरुवार को रिलीज किया गया। सनी ने गाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' (Udd Jaa Kaale Kaava) गुरुवार को रिलीज किया गया। सनी ने गाने की क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- फिर से होगी प्यार की बरसात, #UddJaaKaaleKa की धुन के साथ! गाना रिलीज। #गदर2 आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने है इस स्वतंत्रता दिवस पर, 11 अगस्त को होगी सिनेमाघरों में रिलीज। गाने में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के बीच रोमांस और इमोशन्स भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ मिनट के इस गाने में तारा और सकीना की लव स्टोरी को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया। है। गाने में तारा यानी सनी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते दिख रहे हैं और सकीना उन्हें प्यार ने निहारती नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं।

 

गाना देख याद आई 22 साल पुरानी गदर

फिल्म गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा...रिलीज होते ही छा गया। इस गाने को देखकर 22 साल पहले आई गदर और उसमें दिखाया गया तारा सिंह और सकीना का रोमांस याद आ गया। दरअसल, मेकर्स ने जो गाना रिलीज किया है, उसमें 22 साल पुरानी गदर के कुछ सीन्स भी नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स इमोशनल हो गए हैं। रिलीज हुए गाने में एक बार फिर तारा-सकीना के रोमांस देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- हमारी तो गदर भी ब्लॉकबस्टर हुई और गदर 2 भी हिट होगी। एक ने पूछा- कब रिलीज होगी ये फिल्म। एक बोला- ये असली गाना है...जो दिल को छू जाए,लव यू सनी सर..फिर से वो पल याद दिलाने के लिए। एक अन्य ने लिखा- इसे कहते है परफैक्ट सीक्वल। एक बोला- उड़ जा काले कावा तबाही, सुनामी, तहलका आग लगा देगी बॉक्स ऑफिस पर गदर 2, सबके रिकॉर्ड टूटेंगे हिंदुस्तान जिंदाबाद।

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2

सनी देओल की फिल्म गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वधवा, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा, मीर सरवार लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें...

अक्षय-ट्विंकल से शाहरुख-गौरी तक, 8 जोड़ियों की उड़ चुकी तलाक की अफवाह

55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT

कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड